रामनवमी पर ममता के गढ़ में खेला होगा इस बार…निकाली जाएंगी 2000 शोभायात्रा…टीएमसी और बीजेपी में बढ़ी ये तकरार

रामनवमी पर ममता के गढ़ में खेला होगा इस बार…निकाली जाएंगी 2000 शोभायात्रा…टीएमसी और बीजेपी में बढ़ी ये तकरार

कोलकाता में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर पुलिस की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यदि शोभायात्रा में कोई भी व्यक्ति हथियार हाथ में लेकर चलता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल के एडीजी कानून-व्यवस्था जावेद शमीम की माने तो पहले ही निर्देश जारी कर दिये हैं कि हावड़ा ग्रामीण ही नहीं हावड़ा कमिश्नरेट क्षेत्रों में 2 से 9 अप्रैल तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गईं हैं।

पश्चिम बंगाल में खेला होगा
6 अप्रैल को बीजेपी निकालेगी शोभा यात्रा
रामनवमी पर बीजेपी निकालेगी 2000 शोभा यात्रा
पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर BJP-TMC आमने-सामने
बीजेपी का दावा- सड़क पर उतरेंगे 1 करोड़ हिंदू
TMC का आरोप- ये दंगे कराने आए हैं

नहीं बजेगा डीजे
लाल बाजार सूत्र बताते हैं कि इस बार कोलकाता पुलिस ने एक बैठक भी की है। जिसमें पुलिस आयुक्त की ओर से सभी पुलिस थानों के ओसी को सख्त निर्देश दिये है। जिसमें कहा है कि कोलकाता शहर में लंबे समय से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखा जाए कि रामनवमी के मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान डीजे न बजाया जाए।

बाइक पर भी नहीं निकलेगी शोभायात्रा
इतना ही नहीं बाइक पर भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती बाइक पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल होने का प्रयास करता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों की ओर से जारी के निर्देश के बाद रामनवमी पर निकाले जाने वाले जुलूस के आयोजकों को विशिष्ट पुलिस थानों में बुलाया गया। इस दौरान उन्हें कोलकाता हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

बीजेपी ने लगाया टीएमसी सरकार पर आरोप
बीजेपी ने राज्य की टीएमसी सरकार और पुलिस प्रशासन पर बेवजह डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा है कि रामनवमी से पहले ही पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करना अनावश्यक फैसला है। राज्य की टीएमसी सरकार केवल हिंदू त्योहारों के दौरान ही इस तरह के कदम उठाती रही है। रामनवमी के मौके पर भी लाखों श्रद्धालु सड़क पर निकलते हैं, लेकिन इससे कोई तनाव नहीं बढ़ता। पुलिस को उन ऐसे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं। बीजेपी का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होते हैं, लेकिन वहां कोई परेशानी खड़र नहीं होती।

पश्चिम बंगाल में निकाली जाएंगी 2000 शोभायात्राएं
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने यह दावा किया है कि इस बार रामनवमी पहले से भी बड़े स्तर पर मनाई जाएगी, इसकी तैयारी की जा रही है। इस बार राज्य में कम से कम दो हजार शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। पिछली बार के मुकाबले इस बार भागीदारी दोगुनी होगी। पिछली बार 50 लाख हिंदू सड़कों पर उतरे थे। इस बार यह संख्या बढ़कर एक करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने कहा वे खुद इस दिन सड़कों पर रहेंगे।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version