अभी कम नहीं होंगी AAP और केजरीवाल की परेशानियां…BJP पर लगाए थे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप…अब ACB ने मांगे सबूत

Problems of Aam Aadmi Party and Kejriwal will not reduce now

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। इन नेताओं में दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के साथ मुकेश अहलावत और संजय सिंह शामिल हैं।

दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल ने बड़ा दावा किया था कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों और प्रत्याशियों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दे रही है। इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी की ओर से दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को लेटर लिखा गया था जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों की जांच की मांग की गई थी। ऐसे में LG ने भी जांच की जिम्मेदारी ACB को सौंपा थी।

अब सूत्र बताते हैं कि ACB ने अब कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो ACB की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब नही मिलने की स्थिति में यह कदम उठाया जा सकता है। माना जा रहा है कि AAP की ओर से कोई अगर जवाब नहीं दिया जाता है तो ACB दिल्ली पुलिस को लेटर लिखकर इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश करेगी। माना जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
इससे पहले 7 फरवरी को भी ACB की टीम आप संयोजक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ही नहीं पार्टी सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के निवास पर जांच के लिए पहुंची थी। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक अरविंद केजरीवाल के घर में तलाशी ली जांच की। इसके बाद कानूनी नोटिस दिया और रवाना हो गई।

ACB ने मांगे AAP नेताओं से इन 5 सवालों का जवाब

आरोपों से जुड़ी पोस्ट आपने लिखी या किसी और ने। जिन 16 विधायकों को पैसे देने का ऑफर किए गए, उनकी जानकारी दीजिए। उन सभी फोन नंबर्स की जानकारी भी दीजिए, जिनसे आप के विधायकों को कॉल आए थे। आरोपों से जुड़े सबूत भी मांगे हैं जिससे कि कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए, जो झूठे आरोप लगाकर परेशानी खड़ी करते हैं।

Exit mobile version