लोकसभा चुनाव 2024: महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने संभाली पति ​ज्योतिरादित्य के प्रचार की कमान

Priyadarshini Raje Scindia husband Jyotiraditya election campaign command Guna Lok Sabha seat

लोकसभा चुनाव के प्रचार की गर्मी मध्यप्रदेश में भी धीरे धीरे अब बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश बीजेपी ने जहां प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी के नामों का एलान कर दिया है वहीं कांग्रेस अब भी खंडवा और ग्वालियर सीट पर अब तक प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है। प्रचार की गर्मी के बीच हम बात कर रहे हैं हाई प्रोफाइल सीट गुना की। जहां बीजेपी की टिकट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से राव यादवेन्द्र सिंह मैदान में हैं।

गुना लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय नज़र आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता से भी उनका समन्वय और संवाद जारी है। बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार के सदस्य भी एक बार फिर उनके साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली से फ्लाइट द्वारा ग्वालियर पहुचीं जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। ज्योति​रादित्य सिंधिया जहां अपने क्षेत्र में प्रचार करते नजर आ रहे हैं वहीं अब गुना में महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगती नजर आ रही हैं। प्रियदर्शनी राजे ने शिवपुरी जिले के खोड़ से चुनाव प्रचार का आगाज किया।

‘महाराज के लिये वोट करेंगी महिलाएं’

गुना लोकसभा से सिंधिया को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में जिस तरह से हम हर बार जाते हैं इस बार भी वैसे हम गुना संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने उतरेंगी और चुनाव का प्रचार करेंगी। प्रियदर्शनी ने सवाल करते हुए कहा आप लोग ग्राउंड पर रहते हैं। वे ही पूछना चाहती हैं कि आप बताइए गुना में क्या स्थिति रहेगी। वहीं उनसे जब गुना में कांग्रेस की ओर से यादव कार्ड खेले जाने को लेकर सवाल किया तो प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि यह राजनीतिक बातें मत कीजिए। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा इस बार इलेक्शन बहुत अच्छा रहेगा। इस बार महिलाएं भी निकलेंगी और वोट करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा एमपी में विकास हो रहा है। 30 साल हो गए उनकी शादी को, वे देख रहीं हैं कितना विकास हुआ है। महाराज के हाथ और महाराज के परिवार के हाथ क्षेत्र का विकास हुआ है। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे। उस समय भी उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भी जमकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चुनाव का प्रचार किया था, हालांकि 2019 में सिंधिया चुनाव हार गये थे।

Exit mobile version