प्रधानमंत्री आवास पर मंडराया ड्रोन तो एसपीजी हुई अलर्ट,जानें क्या है पूरा मामला

Prime Minister's House

दिल्ली में प्रधामनंत्री आवास नो फ्लाइंग जोन में शामिल है। ऐसे में सोमवार को यहा आसमान में ड्रोन के उड़ने की सूचना मिली है। सुबह करीब साढ़े 5 बजे एसपीजी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस सतर्क नजर आ रही है। हालांकि काफी देर मशक्कत के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे पुलिस को प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले विशेष बल विशेष सुरक्षा समूह के अधिकारियों ने आसमान पर ड्रोन देखे जाने को लेकर सूचित किया था। इस सूचना के बाद कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ रहा है हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस समेत एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आईं। इसकी तलाश में जुटी हैं। जानकारी मुताबिक सुबह लगभग 5 बजे पुलिस को प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले विशेष बल। विशेष सुरक्षा समूह के अधिकारियों न ड्रोन देखे जाने के बारे में सूचित किया तो सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गई। अलर्ट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ड्रोन को ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। अभी तक ड्रोन के बारे में कोई जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आवास रेड नो.फ्लाई जोन या नो ड्रोन जोन के तहत आता है। यहां इस तरह की कोई गतिविधि करते पकड़े जाने पर सजा मिलना तय है।

पुलिस की जानकारी

अब तक फिलहाल पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं ड्र्ोन नहीं मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी भी इस मामले में कुछ जानकारी नहीं मिली है।

एटीसी को भी नहीं मिला सुराग

वहीं दिल्ली पुलिस की माने तो एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम मोदी के आवास के उपर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में यह सूचना मिली थी। इस सूचना के के बाद आस पास के इलाकों में काफी गहन खोजबीन की गई। हालांकि ऐसा कुछ नहीं मिला है। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष एटीसी से भी संपर्क किया गया। एटीसी ने भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई ड्र्ोन या उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली है। प्रधानमंत्री आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। पीएम का पहले 7 रेस कोर्स रोड पर बंगला था। यहीं पर देश के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहते हैं और अपना काम करते हैं। पीएम आवास का आधिकारिक नाम वैसे पंचवटी है। यह आम जनता के लिए लगभग बंद रहता है। बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी 1984 में इस आवास में रहने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। इसके बाद 2014 से यह बंगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के रुप में पचहाना जाता है।

Exit mobile version