पीएम मोदी आज बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, सोमवार को भोपाल में जीआईएस का करेंगे उद्घाटन…जानें पीएम का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of Bageshwar Dham Cancer Hospital

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार से दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। पीएम अपने दो दिनी दौरे के पहले दिन आज रविवार को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचने वाले है। जहां पीएम कैंसर अस्पताल की आधारशीला रखेंगे। इसके दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंग। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं और पार्टी सांसद विधायकों से बातचीत भी करेंगे। एमपी के दौरे के बाद पीएम 24 फरवरी को भोपाल से बिहार और असम के दौरे के लिए रवाना होंगे।

छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की आज रविवार को नींव रखी जाएगी। बुंदेलखंड अंचल के लिए यह एक बड़ी सौगात है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के न्योते पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल के भूमि पूजन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं।

पीएम 12.30 पर पहुंचेंगे खजुराहो एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। जहां से 12.55 पर पीएम बागेश्वर धाम के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से भूमिपूजन करेंगे। पीएम बागेश्वर धाम में करीब करीब एक घंटे रहेंगे। इसके बाद वे अपरान्ह 2.10 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी भोपाल में अगले दिन 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में देश और दुनिया के कई देशों से आने वाले तमाम निवेशकों और उद्योगपति से चर्चा करेंगे।

यह है कि पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

MP  सरकार की ये हैं 17 नई नीतियां

Exit mobile version