प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार से दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। पीएम अपने दो दिनी दौरे के पहले दिन आज रविवार को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचने वाले है। जहां पीएम कैंसर अस्पताल की आधारशीला रखेंगे। इसके दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंग। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं और पार्टी सांसद विधायकों से बातचीत भी करेंगे। एमपी के दौरे के बाद पीएम 24 फरवरी को भोपाल से बिहार और असम के दौरे के लिए रवाना होंगे।
- पीएम नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश आएंगे
- छतरपुर के बागेश्वर में PM देंगे सौगात
- बागेश्वर में चिकित्सा संस्थान की रखेंगे आधारशिला
- PM बागेश्वर में बालाजी के करेंगे दर्शन
- 200 करोड़ की लागत से तैयार होगा संस्थान
- बागेश्वर धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- भोपाल में सांसदों-विधायकों से मिलेंगे
- भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का पीएम करेंगे उद्घाटन
- GIS की तैयारी पूरी,स्टेज को 3डी से सजाया
- पीएम सोमवार 24 फरवरी को GIS करेंगे उद्घाटन
- MP दौरे से पहले PM मोदी ने किया ट्वीट
- दो दिन MP के विकास के लिए रहेंगे समर्पित
- 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में रहूंगा-मोदी
- 24 फरवरी को GIS का करूंगा शुभारंभ
छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की आज रविवार को नींव रखी जाएगी। बुंदेलखंड अंचल के लिए यह एक बड़ी सौगात है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के न्योते पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल के भूमि पूजन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं।
पीएम 12.30 पर पहुंचेंगे खजुराहो एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। जहां से 12.55 पर पीएम बागेश्वर धाम के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से भूमिपूजन करेंगे। पीएम बागेश्वर धाम में करीब करीब एक घंटे रहेंगे। इसके बाद वे अपरान्ह 2.10 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी भोपाल में अगले दिन 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में देश और दुनिया के कई देशों से आने वाले तमाम निवेशकों और उद्योगपति से चर्चा करेंगे।
यह है कि पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सोमवार 24 फरवरी को जीआईएस के शुभारंभ कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सोमवार की सुबह 10 बजे पीएम मोदी का पहुंचेंगे मानव संग्रहालय कार्यक्रम स्थल
- 10:02 से 10:10 बजे तक पीएम एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का करेंगे दौरा
- पीएम मोदी का 10:10 से 10:12 बजे शुभारंभ सत्र हॉल में होगा आगमन
- एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
- 10.12 से 10.15 बजे होगा ‘मध्य प्रदेश अनंत संभावनाएं’ पर एक वीडियो का प्रसारण
- पीएम मोदी 10.15 से 10.17 बजे मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की 17 नीतियों को करेंगे लांच
- 10:17 से 10:25 बजे वीडियो के जरिए होगा प्रमुख उद्योपतियों का संबोधन
- 10:25 से 10:35 बजे एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव का होगा संबोधन
- पीएम मोदी 10 बजकर 35 मिनिट पर करेंगे समिट को संबोधित
- समिट को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी होंगे दिल्ली के लिए रवाना
- पीएम मोदी करेंगे एमपी की मोहन सरकार की इन 17 नई नीतियों को लांच
- सोमवार 24 फरवरी को शुभारंभ कार्यक्रम में 17 नई नीतियों को करेंगे लांच
MP सरकार की ये हैं 17 नई नीतियां
- मध्यप्रदेश उद्योग नीति 2025
- मध्य प्रदेश की MSME नीति
- मध्य प्रदेश की एक्सपोर्ट्स प्रमोशन नीति 2025
- मध्य प्रदेश की लोजिस्टिक्स नीति
- मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति
- मध्य प्रदेश की एनीमेशन, VR, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित
- रियलिटी (एवीजीसीएक्सआर) नीति 2025
- मध्यप्रदेश की जीसीसी (GCC) नीति, 2025
- मध्यप्रदेश की सेमीकंडक्टर नीति 2025
- मध्यप्रदेश की ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025
- मध्यप्रदेश की फिल्म पर्यटन नीति 2025
- मध्यप्रदेश की पर्यटन नीति 2025
- मध्य प्रदेश की पम्प हाइड्रो स्टोरेज नीति
- मध्य प्रदेश की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 2025
- मध्य प्रदेश की विमानन नीति
- मध्य प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा नीति
- मध्य प्रदेश की स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन नीति
- मध्य प्रदेश की एकीकृत टाउनशिप नीति