लोकसभा चुनाव 2024: सपा के गढ़ आजमगढ़ से पीएम मोदी देंगे देश को विकास की ये सौगात, पूर्वांचल के साथ कई जिलों के मतदाताओं पर नजर

Prime Minister Narendra Modi inaugurate 15 airport projects Uttar Pradesh Azamgarh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां से वे करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें आईजीआई का टर्मिनल वन और लखनऊ के साथ पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव से पहले सपा के ‘गढ़’ आजमगढ़ में चौथी बार आ रहे हैं। इससे पहले पीएम दो बार लोकसभा के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इसके बाद एक बार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के अवसर पर आजमगढ़ आए थे। इस बार तो पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आजमगढ़ से यूपी के पूर्वांचल ही नहीं देश के कई जिलों में परियोजनाओं के लाेकार्पण और शिलान्यास का उपहार देकर विकास गति से मतदाताओं साधेंगे।

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की प​रियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने में जुटे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी यूपी के आज़मगढ़ से 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन के साथ लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम मोदी आज़मगढ़ से देशभर में 9,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र के पुणे और कोल्हापुर, मप्र के ग्वालियर, जबलपुर, यूपी के लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मोरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर एयरपोर्ट की 12 नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कडप्पा के साथ हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों की तीन नए टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे।

एयरपोर्ट के लिए ‘मत’ हासिल करने की उड़ान

देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को देश भर में 9800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी पुणे और कोल्हापुर ही नहीं एमपी के ग्वालियर और जबलपुर के अलावा दिल्ली, यूपी के लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, मुरादाबाद,चित्रकूट, श्रावस्ती और आदमपुर के एयरपोर्ट के 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी कडप्पा, हुबली और बेलगावी एयरपोर्ट के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। इससे देश के इन 12 नए टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता हर साल करीब 620 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने की हो जाएगी। जबकि जिन 3 नए टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला आज रविवार को रखी जा रही है, उनके पूरा होने के बाद इन हवाई अड्डों की संयुक्त यात्री प्रबंधन क्षमता में वृद्धि होकर 95 लाख यात्री हर साल की हो जाएगी। इन टर्मिनल भवनों में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ये डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम के साथ ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी का प्रावधान युक्त होंगे। इन हवाई अड्डों की डिजाइन संबंधित राज्य के साथ उस शहर की धरोहर अवसंरचनाओं के साझा तत्वों से प्रभावित होकर तैयार की गई है। इस तरह हवाई अड्डे उस राज्य और क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति के साथ विरासत की झलक भी वहां नजर आएगी। प्रधानमंत्री लखनऊ और रांची में लाइट हाउस परियोजना यानी एलएचपी का उद्घाटन करेंगे। जिसके तहत आधुनिक आधारभूत संरचना के साथ दो हजार से अधिक किफायती फ्लैट तैयार किये गए हैं। इन एलएचपी में रहने वाले परिवारों को एक सतत और भावी जीवन का अनुभव होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई और राजकोट के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर में भी ऐसे ही लाइट हाउस परियोजना का उद्घाटन किया था। इन एलएचपी की आधारशिला जनवरी 2021 में प्रधानमंत्री ने रखी थी।

Exit mobile version