बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पीएम मोदी मधुबनी से साधेंगे एक तीर से कई निशाने…सुरक्षा को लेकर किये गये ये खास इंतजाम

Prime Minister Narendra Modi will be in Madhubani Bihar next week on Thursday 24th April

पीएम मोदी मधुबनी से साधेंगे एक तीर से कई निशाने…सुरक्षा को लेकर किये गये ये खास इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह गुरुवार 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में एक सभा करने वाले हैं। पीएम के बिहार के मधुबनी पहुंचने से 24 घंटे पहले भारत और नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की जीत और एनडीए द्वारा 2024 के आम चुनावों में हुए नुकसान की भरपाई कर महाराष्ट्र में सत्ता में वापसी के बाद अब सब की निगाहें बिहार पर हैं। एक तरफ एनडीए और दूसरी तरफ आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों का महागठबंधन है। पिछले दिनों दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद अब ​पटना मे चर्चा होनी है। पिछले महीने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दो दिवसीय दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आने वाले हैं।

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अभी से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पीएम मोदी 24 अप्रैल को यहां मधुबनी जिले में स्थित झंझारपुर में सभा करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से 24 घंटे पहले नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं भारत और नेपाल दोनों ही देश के सुरक्षा बल अपने-अपने क्षेत्र में अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। 24 घंटे सुरक्षा जवानों की सघन पेट्रोलिंग जारी रहेगी। कोई अवांछित और असमाजिक तत्व बॉर्डर पार नहीं कर सकेगा। उधर से इधर या इधर से उधर आवाजाही पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसका भी खास ध्यान रखा जा सकता है। नाइट विजन पेट्रोलिंग भी की जा रही है

बॉर्डर पर सुरक्षा प्रबंधन को लेकर समीक्षा

बता दें पीएम नरेन्द्र मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर एसएसबी 48वीं मुख्यालय बाजार समिति ने पिछले दिनों जिला स्तरीय भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की थी। इस बैठक की अध्यक्षता मधुबनी कलेक्टर अरविंद कुमार वर्मा और नेपाल के सिरहा के सीडीओ विश्व प्रकाश आरिया ने साझा रुप से की। बैठक में नेपाल के चार जिलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी के प्रस्तावित कार्यक्रम पर बॉर्डर पर सुरक्षा प्रबंधन को लेकर समीक्षा की।

अधिकारियों की माने तो भारत-नेपाल के प्रवेश द्वार पर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। पहचान पत्र दिखाने के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भारत और नेपाल दोनों देशों के अधिकारियों की आपसी सहमति बनी है। सुरक्षा अधिकारी और खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बीडीसीसी की बैठक के दौरान भारत और नेपाल के अधिकारियों ने ड्रग कंट्रोल, खासकर कोरेक्स समेत दूसरी नशीली दवाओं की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने और मानव तस्करी समेत अन्य तस्करी पर पूरी तरह से लगाम के लिए विशेष रुप से बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।

Exit mobile version