पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 14 मई को पुष्य नक्षत्र में अपना नामांकन दर्ज किया। इससे पहले पीएम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन किया। बता दें नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पहले पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजा अर्चना की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नामांकन
- वाराणसी में नामांकन करने पहुंचे PM मोदी
- पुष्य नक्षत्र में पीएम मोदी दाखिल किया पर्चा
- नामांकन के पहले दशाश्वमेध घाट पर की पूजा
- क्रूज से नमो घाट तक पहुंचे PM मोदी
- काल भैरव मंदिर में भी पीएम ने किये दर्शन
- नामांकन से पहले की मां गंगा पूजा
- काल भैरव से लिया आशीर्वाद
- काल भैरव से अनुमति लेकर पीएम मोदी ने किया नामांकन
- पीएम का नामांकन, शामिल हुए 12 राज्यों के सीएम
- तमाम बड़े बीजेपी नेता हुए शामिल
बता दें पीएम मोदी मंगलवार 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करने पहुंचे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए भोलेनाथ की नगरी काशी में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ सांसद और विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।
वहीं रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम ने बैठक की। जिसके लिए भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा लगा। पीएम ने कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पीएम मोदी की इस बैठक को लेकर कन्वेंशन सेंटर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। सेंटर के चारों ओर सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया। दरअसल नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की लेकिन बैठक से पहले ही भाजपा के दिग्गज कन्वेंशन सेंटर पहुंच गये।
12 राज्यों के सीएम हुए शामिल
पीएम नरेन्द्र मोदी जब वाराणसी से नामांकन दाखिल कर रहे थे उस समय एनडीए के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। बता दें नामांकन के समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के पीछे बैठे नजर आए।
मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक
पीएम मोदी ने काशी के गंगा सप्तमी घाट पर बने खास जेटी पर वैदिक ब्राह्मणों की आचार्यत्व में पूरे श्रद्धाभाव से मां गंगा की पूजा की और दुग्धाभिषेक किया। पूजन के साथ ही जीत का आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान घाट पर हजारों लोगों की भी उमड़ी जो हर-हर महादेव का उद्घोष करती रही।
वाराणसी से तीसरी बार मैदान में नरेन्द्र मोदी
गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का रुख किया। वे गंगा पूजा के बाद बाबा भैरव के दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए। जहां कालभैरव मंदिर पहुंचने पर उन्होंने विशेष पूजन और आरती की और जीत की मंगल कामना की। इसके बाद पीएम लहुराबीर और मैदागिन के साथ गंगा के चौकाघाट होते हुए होटल ताज पहुंचे। जहां एनडीए और बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद वे नामांकन करने के लिए वनारस जिला मुख्यालय पहुंचे।