प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने बताई पूर्वांचल की ये खासियत..! कहा सपा और कांग्रेस ने बना दिया था माफिया का गढ़…!

Prime Minister Narendra Modi Uttar Pradesh Purvanchal Samajwadi Party Congress Mafia stronghold

लोकसभा चुनाव की यात्रा अब 6वें चरण को पूरा करते हुए सांतवे चरण में प्रवेश कर गई है। सांतवे चरण में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें यूपी की 13 सीट भी शामिल हैं। यहां प्रचार अपने चरम पर है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सांतवे चरण के लिए जोरदार प्रचार किया।

उत्तर प्रदेश के बांसगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में “छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं। अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा। पीएम ने कहा पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ वह मैदान से बाहर जाकर गिरता है।
बांसगांव की जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और फिर एक बार 400 पार। 4 जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है। 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा।

इससे पहले पीएम ने यूपी के ही घोसी मेंं कहा चुनाव के दौरान ये इंडी गठबंधन वाले मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद जब हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया तो यह इंडी गठबंधन वाले राम मंदिर को लेकर गालियां देने लगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में खोट ढूंढने लगे। यह लोग अयोध्या में राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हैं। ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं। पीएम ने कहा जिस तरह से शाहबानो का फैसला पलटा। ठीक वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पलटा जाए, यह इनकी कोशिश है।

पूर्वांचल चुन रहा है दस साल से देश का प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के घोसी में चुनावी जनसभा में सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के परिवार ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया। इसे अभाव और लाचार के साथ गरीबी का क्षेत्र बना दिया था लेकिन दस साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है।

सात साल से पूर्वांचल चुन रहा यूपी का मुख्यमंत्री

पीएम ने कहा सात साल से पूर्वांचल उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है। इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। इस क्षेत्र के साथ जिन्होंने विश्वासघात किया। जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई। जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया। माफिया के लिए आंसू बहाते रहे, ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।

इस बार के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा इस बार 2024 के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। भारत इतनी दमदार सरकार बनाएगा, इतना दमदार प्रधानमंत्री बनाएगा जिसकी आवाज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी। पीएम ने कहा यहां जो फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं उन्हें समधजवादी पार्टी का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा। समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया। वैसे ही आरक्षण मुसलमानों को भी दिया जाएगा। ये संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।

Exit mobile version