पीएम मोदी जाएंगे अमेरिका…इस दिन होगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, जानें क्या है पीएम की अमेरिका यात्रा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे। बता दें डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगी। यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती साझेदारी के महत्व को दर्शाती है। जिसमें अवैध भारतीय अप्रवासियों से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित हो सकता है।
- विदेश सचिव ने दी पीएम के दौरे की जानकारी
- विक्रम मिसरी ने दी पीएम मोदी के US दौरे की जानकारी
- भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है पीएम का दौरा
- अवैध प्रवासियों को US से भेजे जाने के मुद्दा
- बोले विदेश सचिव— यह नया मुद्दा नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 12 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की पहली अमेरिका यात्रा है। विदेश मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री के अमेरिका टूर की पुष्टि की गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक टूर पर जाएंगे।
विदेश सचिव ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद पीएम मोदी की अमेरिका की यह पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, यह तथ्य कि नए प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का निमंत्रण मिला है।
भारत और अमेरिका साझेदारी का महत्व
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह भी कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण भारत और अमेरिका साझेदारी के महत्व को भी दर्शाता है। यह अमेरिका में इस साझेदारी को हासिल द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाता है। वहीं अवैध भारतीय अप्रवासियों के अमेरिका से निर्वासन पर विदेश सचिव ने कहा विदेश मंत्री की तरफ से पहले ही प्रतिबंधों के उपयोग से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया का विवरण दिया जा चुकेा है। जिसके बारे में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के साथ ही अमेरिकी अधिकारियों की ओर से सूचित किया गया है।
अवैध प्रवासियों के दुर्व्यवहार के मुद्दा पर निगाह
विदेश सचिव मिसरी ने कहा भारत के विदेश मंत्री ने इस तथ्य की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है कि अवैध प्रवासियों का मुद्दा नया नहीं है। यह लंबे समय से हैं। वहीं दुर्व्यवहार के मुद्दे पर कहा यह उठाने के लिए एक वैध मुद्दा है। भारत अमेरिकी अधिकारियों पर जोर देगा कि निर्वासितों के साथ किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार न हो। भारत दुर्व्यवहार के किसी भी मामले को उठाता रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाले अंतर्निहित इकोसिस्टम के विरुद्ध पूरे तंत्र को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए।