लोकसभा चुनाव: वेल्लोर में DMK पर गरजे पीएम मोदी, कहा- तमिलनाडु की धरती इतिहास रचने जा रही है

Prime Minister Narendra Modi Tamil Nadu Vellore Election Public Meeting DMK Lok Sabha Elections 2024

तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा तमिलनाडु के पास एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन डीएमके तमिलनाडु को पुरानी सोच में और पुरानी राजनीति में ही फंसाकर रखना चाहती है। पीएम ने कहा पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से नहीं मिल रहा है।

उभर रहा वैश्विक शक्ति के रूप में भारत

बता दें लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जमकर प्रचार कर रहे हैं। वे तमिलनाडु स्थित वेल्लोर पहुंचे। जहां पीएम ने एक चुनावी रैली में कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें दरअसल नहीं पता होगा की इस बार वेल्लोर की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। तमिलनाडु में बीजेपी और एनडीए को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। एक स्वर में पूरा तमिलनाडु यह कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार। वहीं पीएम ने डीएमके पर सियासी हमला बोलते हुए कहा पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। तमिलनाडु के युवाओं को डीएमके की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। डीएमके की राजनीति का मुख्य आधार डिवाइड के साथ डिवाइड और डिवाइड है। ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर और धर्म के साथ जाति के नाम पर लड़ाती है।

भारत के विकास में तमिलनाडु की एक अहम भूमिका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा भारत के बारे में कभी यह कहा जाता था कि भारत की इकॉनमी कभी भी फेल हो सकती है। वही आज भारत दुनिया में एक ताकत बनकर उभर रहा है। उन्हें खुशी है कि भारत के विकास में तमिलनाडु की एक अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे सभी को 14 अप्रैल के नव वर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हैं।उनका दृढ़ विश्वास है कि यह वर्ष तमिलनाडु की विकास यात्रा को और मजबूत करेगा। आने वाले चुनाव तमिलनाडु में रहने वाले लोगों में नया उत्साह पैदा करेंगे।

बनाना होगा विकसित तमिलनाडू और विकासित भारत

प्रधानमंत्री ने चुनावी मंच से कहा हमें मिलकर ‘विकसित तमिलनाडु के साथ ‘विकसित भारत’ बनाना होगा। पिछले दस साल में एनडीए नीत केंद्र सरकार ने विकसित भारत की नींव तैयार की है। उन्होंने कहा 2014 से पहले भारत घोटालों के लिए चर्चित था प्रसिद्ध था। एक जर्जर स्थिति के अलावा उसकी अर्थव्यवस्था में कुछ नहीं था। लेकिन मौजूदा भारत की तस्वीर एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रही है। उन्हें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत को मजबूत करने में तमिलनाडु ने बहुत बड़ी और अहम भूमिका निभाई है। अंतरिक्ष और विनिर्माण क्षेत्र में तमिलनाडु के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उसके योगदान से अद्भुत परिणाम मिल रहे हैं।

Exit mobile version