लोकसभा चुनाव का रण अब सांतवे चरण की ओर बढ़ रहा है। 1 जून को होने वाले इस अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले प्रचार अपने शबाब पर पहुंच चुका है। बिहार के पाटलिपुत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उनके लिए संविधान सर्वोपरि है। उनके लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना ही सर्वोपरि है। इंडी गठबंधन को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करते रहे। पीएम ने कहा इंडी गठबंधन को वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। लेकिन वे SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़े हें और खड़े रहेंगे।
- 1 जून होगा अंतिम चरण का मतदान
- 8 राज्यों की 57 सीटों पर होगी वोटिंग
- वोटिंग से पहले जोरों पर प्रचार
- पटना में पीएम मोदी की जनसभा
- बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के बिक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए चुनावी जनसभा की। इस दौरान मोदी के समर्थकों में काफी जोश दिखा। लोगों ने जय श्रीराम और मोदी- मोदी के नारे लगाए। लोगों का उत्साह देखकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है।
इंडी की गाली.. एनडीए के लिए एग्जिट पोल
उन्होंने कहा कि इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। आने वाली 4 जून को नया रिकॉर्ड बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम आज पूरा देश देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपने वोट बैंक के गुलाम बनकर रह गये हैं।
लालटेन सिर्फ एक ही घर को कर रही रोशन!
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों का एक ही सूत्र है अपना
काम बनता, भाड़ में जाए जनता। मोदी ने तंज कसते हुए कहा बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। यह लालटेन सिर्फ एक ही घर को रोशनी करती है। बाकी चारों दिशा में अंधेरा हो जाए तो हो जाए। लालटेनिया वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें
आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। यह लोग पिछड़ी जातियों का आरक्षण खत्म कर के अपने वोट बैंक की झोली में डालना चाहते हैं। बीजेपी कभी भी ऐसा नहीं होनी देगी। ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।
अपने घर में लालटेनियों ने की रोशनी
पीएम ने कहा बिहार की लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। उन्हें मतलब नहीं कि चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए।
5 साल 5 वाले पीएम हैं ये
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा इनकी योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है। ये 5 पीएम के दावेदार कौन-कौन हैं। गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, NCP वाले परिवार की बेटी, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा। ये सारे परिवारवाद मिलकर पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं।
यह लुटेरे और भ्रष्टाचारी हैं
इंडी गठबंधन के नेताओं ने देश को लूटने का काम किया है। ये भ्रष्टाचारी हैं। इसलिए ये सब एक-दूसरे को पसंद करते हैं।
वोट बैंक के गुलाम हैं ये
पीएम ने करारा वार करते हुए कहा इंडी वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। मैं SC-ST आरक्षण के साथ डटकर खड़े रहेंगे।