प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे से स्वदेश लौट आएं हैं। अब दिल्ली का नया सीएम कौन होगा। इस पद को लेकर जारी अटकलों पर जल्द विराम लगने वाला है। माना जा रहा है कि दिल्ली का नया सीएम और नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान हो आज हो सकता है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए पार्टी ने एक फॉर्मूला निकाला है।
- PM स्वदेश लौटे…अब तय होगा दिल्ली का CM …!
- खत्म होगा दिल्ली CM पर बना सस्पेंस
- शाह-नड्डा के साथ नामों पर मंथन करेंगे PM
इस फॉर्मूले के तहत पार्टी के जीते हुए 48 विधायकों में पहले 15 नामों को छांटा गया है। इसके बाद जाति समीकरण के आधार पर 15 में से 9 नाम तय किए गए। इन्हीं 9 नामों में से कोई एक मुख्यमंत्री, तो कोई डिप्टी सीएम, मंत्री और विधानसभा स्पीकर बनेगा। इन्हीं में से अब नाम तय किये जाएंगे। यानी एक बात तो साफ है कि नया सीएम चुने हुए विधायकों में से ही कोई बनेगा।
PM नरेन्द्र मोदी के साथ अहम बैठक
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। माना जा रह है कि जल्द ही पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस बैठक में मंथन के बाद दिल्ली के नए सीएम का नामघोषित कर दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार 17 या 18 फरवरी को पार्टी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसके बाद 19 या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संभव होगा है। यानी दिल्ली को अगले हफ्ते नई सरकार और नया सीएम मिलने की संभावना है।
नेहरु स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह
पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली के नए सीएम और कैबिनेट की शपथ हो सकती है। जिसमें एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं को शामिल होंगे। सभी न्योता भेजा जाएग।। बता दें हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने विधानसभा की 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर पहले से सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली हैं, इस तरह दिल्ली की सत्ता आप से छिन गई है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)