जिस अमेरिका ने कभी नरेन्द्र मोदी को वीजा देने से इनकार कर दिया था। उस अमेरिका ने मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही वीजा से न सिर्फ बैन हटाया बल्कि अमेरिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर नजर आने लगा। अमेरिकी राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब जो बाइडन भी पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में खुद खड़े नजर आते रहे हैं।
- 22 जून को पीएम अमेरिकी की यात्रा पर रहेंगे
- बराक ओबामा से बाइडेन, सभी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
- बाइडेन करेंगे राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी
- शिक्षा के क्षेत्र को लेकर होगी चर्चा
- संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर होगी चर्चा
अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डिनर का न्यौता दिया है। मोदी की ये अमेरिकी यात्रा 22 जून को होगी। बता दें व्हाइट हाउस ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति जो बाइडन संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की मेजबानी करेंगे। वहीं राष्ट्रपति जो बााईडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने यात्रा की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा आगामी यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी दोस्ती को बढ़ाएगी। उन्होने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता और मजबूत होगी। दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। बता दें प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा की चर्चा पिछले कुछ समय से तेज हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को इस यात्रा के लिए इनवाइट किया था। वहीं सितंबर के महीने में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को भारत होस्ट करेगा। जिसमें कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। जी 20 सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। दरअसल पीएम मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। व्हाइट हाउस की इस घोषणा के बाद यात्रा के बिन्दु तय हो चुके हैं।
पीएम मोदी ने 2014 में की थी पहली अमेरिकी यात्रा
बता दें नरेन्द्र मोदी ने पीएम बनने के बाद सितंबर 2014 की अपनी पहली अमेरिका यात्रा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों को अपना मुरीद बना लिया था। इसके बाद 8 जून 2016 को दौरे पर रहे। वह ऐतिहासिक दिन अमेरिकाी लोग कैसे भूल सकते हैं। जब अमेरिका की दोनों सदनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। उस समय पूरा सदन कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा था। इसके साथ ही सदस्यों ने कुर्सी से खड़े होकर उनका अभिनंदनकिया था।