पीएम मोदी करेंगे श्री आनंदपुर धाम के दर्शन…सीएम डॉ.मोहन यादव का दावा…पीएम मोदी के आने से वैशाखी का वार्षिक मेला बनेगा यादगार

Prime Minister Narendra Modi on a visit to Ashok Nagar district of Madhya Pradesh on April 11

पीएम मोदी करेंगे श्री आनंदपुर धाम के दर्शन…सीएम डॉ.मोहन यादव का दावा…पीएम मोदी के आने से वैशाखी का वार्षिक मेला बनेगा यादगार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां आनंदपुर धाम जाएंगे। पीएम के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के आने से वैशाखी का वार्षिक मेला यादगार बन जाएगा।

सीएम डॉ.मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर संभाग कमिश्नर और आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कलेक्टर, एसपी अशोकनगर से चर्चा की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरू महाराज के साथ महात्मा शब्द प्रेमानंद जी और अन्य संतगण से भेंट कर यहां श्री आनंदपुर धाम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी भी लेंगे। श्री आनंदपुर धाम में वैशाखी मेले में करीब 20 हजार श्रद्धालु भागीदारी करेंगे। सीएम डॉ.मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमा के अनुरूप आयोजन स्थल पर सभी जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इससे पहले चार अप्रैल को श्री आनंदपुर धाम पहुंचकर पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम के स्वरूप और दूसरी जरुरी तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान राज्य मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सभी जरूरी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

प्रमुख सेवा संस्थानों में से एक है श्री आनंदपुर धाम

वहीं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि अशोक नगर का श्री आनंदपुर धाम देश के प्रमुख धार्मिक, आध्यात्मिक और सेवा संस्थानों में से एक है। जहां हर साल वैशाखी के पर्व पर वार्षिक मेला लगता है। इस धार्मिक समागम में श्री आनंदपुर धाम से जुड़े हजारों देशी-विदेशी अनुयायी शामिल होते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के आगमन के चलते यह मेला यादगार बनने जा रहा है। उन्होंने कहा श्री आनंदपुर धाम जैसे स्थान आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध है।सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा एक बार श्री आनंदपुर धाम जरूर देखना चाहिए।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version