पीएम मोदी इस दिन आएंगे कानपुर, एक बार फिर करेंगे मेट्रो की सवारी…यूपी को देंगे करोड़ों की ये सौगात…!

Prime Minister Narendra Modi is coming to Kanpur next week on 24 April

पीएम मोदी इस दिन आएंगे कानपुर, एक बार फिर करेंगे मेट्रो की सवारी…यूपी को देंगे करोड़ों की ये सौगात…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 24 अप्रैल को कानपुर में आ रहे हैंं। पीएम यहां नवाबगंज इलाके के चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम यूपी के विभिन्न शहरों को 19000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने मैदान संभाल लिया है। वे गुरुवार को कानपुर पहुंचे। सीएसए यूनिवर्सिटी मैदान का निरीक्षण किया गया। नयागंज स्थित मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन भी डीजीपी और सीएस पहुंचे। वहां की तैयारियों को भी परखा।

प्रधानमंत्री मेट्रो में नयागंज स्थित नई मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन से गीतानगर तक सफर भी कर सकते हैं। ऐसे में मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिला प्रशासन ही नहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की और तैयारियों को परखा।

पीएम मोदी ने 2021 में की थी मेट्रो की शुरुआत

पीएम मोदी ने साल 2021 में भी यहां मेट्रो से सफर किया था। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियाों को पूरा किया जा चुका है। अभी तैयारी में थोड़ी बहुत जो भी कमियां रह गईं हैं। उन्हें भी जल्द पूरा कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए गए हैं। पीएम मोदी ने पिछली बार 2021 में भी कानपुर स्थित मेट्रो की शुरुआत की थी। उस समय पीएम मोदी ने आईआईटी से गीता नगर तक मेट्रो में का सफर भी किया था।

Exit mobile version