पीएम मोदी ने Kashmir से दिया दुनिया काे ‘याेग’ संदेश…योग को लेकर जाने पीएम ने क्या कहा…

Prime Minister Narendra Modi International Yoga Day Kashmir the land of yoga and meditation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन्हें योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला। कश्मीर और श्रीनगर का इलाका योग का इलाका है। उन्होंने कहा योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस करते हैं। वे देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने कोने में योग करने वाले लोगों को योग दिवस की बधाई देते हैं।

PM मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उन्होंने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस तरह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। पीएम ने कहा 2015 में दिल्ली में 35000 लोगों ने एक साथ योग किया। यह भी एक विश्व रिकॉर्ड बना। अमेरिका में यूएन हेडक्वार्टर में योग दिवस का आयोजन का नेतृत्व करने का अवसर उन्हें मिला। इसमें भी 130 से ज्यादा देशों के लोगों ने एक साथ योग किया।

विश्व में वे जहां भी जाते हैं, होती है योग की चर्चा

पीएम ने कहा कि वे अब दुनिया में जहां भी जाते हैं वैश्विक नेता अब योग की बातें उनसे करते हैं। पीएम ने कहा जिसे भी अवसर मिलता है वही योग को लेकर चर्चा शुरू कर देता है। पीएम ने कहा दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने के लिए भारत आते हैं। आज पूरे विश्व में योग करने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और योग अब लगातार नए नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।

10वें योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 21 जून को श्रीनगर में योग किया। बता दें पहले पीएम मोदी का योग कार्यक्रम श्रीनगर की डल झील के किनारे सुबह साढ़े 6 बजे होना था। लेकिन बारिश के चलते इस कार्यक्रम में हॉल में शिफ्ट किया गया जो करीब 8 बजे शुरू हो सका। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ वैसे तो करीब 7 हजार लोगों को शामिल होना था, लेकिन बारिश के चलते हॉल में शिफ्ट होने की वजह से उनके साथ सिर्फ 50 लोग शामिल हुए और योग किया। इस अवसर पर PM मोदी ने कहा योग की यात्रा निरंतर जारी है। दुनिया में अब योग करने वाले लोगों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पीएम मोदी ने कहा योग केवल विद्या ही नहीं है यह विज्ञान है। आज के आधुनिक युग में जब सूचना संसाधनों की बाढ़ है। ऐसे में किसी एक विषय पर फोकस कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है लेकिन इसका निदान भी हमें योग में ही मिलता है।

Exit mobile version