जीआईएस का शुभारंभ : निवेशकों से बोले पीएम मोदी…एमपी निवेश का सबसे बेहतर डेस्टिनेशन…राजाभोज की नगरी में निवेशकों का स्वागत करना गर्व की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम में देरी से शामिल होने के लिए पीएम ने निवेश को और अतिथियों से क्षमा मांगी और कहा भोपाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में परेशानी ना हो इसलिए वे राजभवन से देरी से निकले। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र आसानी से पहुंच जाएं, इसके बाद ही वे राजभवन से निकले। इसलिए उन्हें कार्यक्रम में पहुंचने के लिए देरी हो गई।
कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर पीएम ने मांगी क्षमा
- पीएम मोदी ने किया जीआईएस का आगाज
- कहा— भोपाल में इन्वेस्टर्स का स्वागत करना गर्व की बात
- मप्र में इंडस्ट्रीज से लेकर विभिन्न सेक्टर के साथ ही कई संभावनाएं
- विकसित मप्र,विकसित भारत की यात्रा में यह कार्यक्रम बहुत ही अहम
- GIS के भव्य आयोजन के लिए सीएम और पूरी टीम को बधाई
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजा भोज की पावन नगरी भोपाल में इन्वेस्टर्स का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है। यहां इंडस्ट्रीज से लेकर विभिन्न सेक्टर के साथ ही कई संभावनाएं मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा विकसित मध्य प्रदेश के विकसित भारत की यात्रा में आज का यह कार्यक्रम बहुत ही अहम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है। जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी व्यग्र है। पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो या नीति के एक्सपर्ट हों विभिन्न देश हों या फिर इंस्टीट्यूशन हों सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट्स आए हैं, वे भारत में हर इन्वेस्टर का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनामी बना रहेगा।
भारत में निवेशकों का भविष्य नजर आ रहा है
पीएम ने कहा यूएन की एक संस्था ने पिछले दिनों भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा। इस संस्था ने यह भी कहा कि जहां कहीं देश सिर्फ बातें करते हैं, वही आज भारत नतीजा ला करके दिखा रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है। जिस पर बताया गया है की ग्लोबल एयरोस्पेस के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चैन के रूप में उभर रहा है। पीएम ने कहा ग्लोबल सप्लाई चैन और इस चैलेंज का जवाब यह विश्व के देश भारत में देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पापुलेशन के हिसाब से भारत का पांचवा बड़ा राज्य है। मध्य प्रदेश एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में शामिल है। मिनरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के पांच प्रमुख राज्यों में है। एमपी को जीवनदाई मां नर्मदा का आशीर्वाद भी मिला हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एमपी में हर वह संभावना है हर वह सिचुएशन है जो एमपी को देश के टॉप फाइव राज्यों में ला सकता है।
बगैर नाम लिये कांग्रेस पर साधा पीएम ने निशाना
पीएम मोदी ने निवेशकों से खचाखच भरे हॉल में कांग्रेस का नाम लिये बगैर निशाना साधा और कहा बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन का वो दौर देखा एक समय था जब यहां पर बिजली पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं। कानून व्यवस्था की स्थिति तो और भी खराब थी। ऐसी हालत में यहां उद्योगों का विकास बहुत मुश्किल था। लेकिन बीते दो दशकों में 20 सालों में मध्य प्रदेश के लोगों के सहयोग से यहां भाजपा की सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया। दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे। आज मध्य प्रदेश निवेश के लिए देश के राज्यों से सब राज्यों में टॉप के राज्यों में अपना स्थान बना चुका है।
एमपी…मैन्यूफैक्चर सेक्टर का नया डेस्टिनेशन,पीएम ने दी सीएम को बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कभी खराब सड़कों के कारण बसे तक प्रॉपर नहीं चलती थी। वह आज भारत की ईवी रिवॉल्यूशन के प्रदेशों में से एक है। जनवरी 2025 तक करीब 2 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल एमपी में रजिस्टर हुए। यह दिखता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चर के नए सेक्टर के लिए भी एक शानदार डेस्टिनेशन बन चुका है। पीएम मोदी ने सीएम को बधाई दी और उनकी टीम को बधाई दी। पीएम ने कहा यहां मुख्यमंत्री ने इस वर्ष को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाना तय किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दशकों में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा। वे कह सकते हैं कि इसका बहुत बड़ा फायदा मध्य प्रदेश को मिला। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे जो देश के दो बड़े शहरों को जोड़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से ही होकर गुजरता है।
मन मोह लेती हैं रानी कमलपति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में लॉजिस्टिक से जुड़े हुए क्षेत्र में ग्रंथ की पूरी संभावना है और कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल्स को भी एक्सपेंड किया गया है। हम यही नहीं रुके हैं ।एमपी का जो एक बड़ा रेलवे ट्रैक है उसको भी मॉडर्नाइज किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत इलेक्शन किया जा चुका है। भोपाल के रानी कमलावती कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीर आज भी सब का मन मोह लेती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना स्टेशन के तहत मॉडर्न बनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा बीता दशक भारत के लिए एनर्जी सेक्टर के लिए रहा। खास तौर पर ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत में जो कर दिखाया है जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी। पिछले 10 साल में करीब 70 बिलियन डॉलर 5 ट्रिलियन रुपीस से अधिक रिन्यूबल एनर्जी में निवेश हुआ है। जिससे पिछले साल ही क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में 10 लाख से अधिक जब बनी है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)