प्रचार का पारा हाई: पीएम मोदी ने दिखाया भय…कहा अगर कांग्रेस चुनी गई तो कर देगी परमाणु हथियारों को निष्क्रिय …राहुल का पलटवार कहा— 4 जून के बाद मोदी नहीं होंगे प्रधानमंत्री

Prime Minister Narendra Modi Himachal Pradesh Mandi election rally Rahul Gandhi Varanasi election rally

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। जिसे लेकर चुनावी प्रचार भी इस भीषण गर्मी के बीच जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 29 जून को ओडिशा और बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 28 मई को हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनावी रैली में कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया तो वहीं यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा यह वे गारंटी के साथ कह रहे हैं कि 4 जून के बाद मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे।

हिमाचल के मंडी में पीएम मोदी ने की चुनावी जनसभा

राहुल गांधी ने वाराणसी में की चुनावी सभा

पागलपन के दौर में पहुंच चुकी है कांग्रेस-प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पागलपन के उस स्तर पर पहुंच गई है जहां वह सत्ता में आने पर भारत के परमाणु हथियारों को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को बहाल करने के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने का इरादा रखती है। मंडी की चुनावी रैली में पीएम ने उन लोगों पर भी हमला बोला जिन्होंने प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

कांग्रेस को गरीबी और समस्याओं से घिरे लोग पसंद

प्रधानमंत्री ने कहा आप लोगों ने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है जिसमें गरीबी हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों। इसलिए कांग्रेस देश में पुरानी स्थिति वापस लाना चाहती है। वह देश की प्रगति में रिवर्स गियर लगाना चाहती है। यही वजह है कि कांग्रेस कह रही है कि अगर वह सत्ता में आई तो धारा 370 वापस लाएगी। वह सत्ता में आई तो सीएए को रद्द कर देगी। पीएम ने कहा कांग्रेस दरअसल पागलपन के स्तर पर पहुंच गई है जहां वह कह रही है कि वह भारत के परमाणु हथियारों को समाप्त कर देगी। वे अपने चुनाव अभियान में ये घोषणाएं कर रहे हैं।

वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कट्टर सांप्रदायिक होने के साथ वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है। मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने कांग्रेस शरिया कानून का समर्थन करती है। पीएम मोदी ने कहा यह कट्टर सांप्रदायिक और पारिवारिक राजनीति का प्रबल समर्थक है।

4 जून के बाद मोदी नहीं बनेगी पीएम : राहुल गांधी की ‘गारंटी

इधर नरेन्द्र मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी रैली की। जिसमें राहुल ने ‘गारंटी’ बताते हुए कहा नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। वाराणसी की रैली में उन्होंने कहा कि यहां मुकाबला प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के बीच नहीं है क्योंकि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे।

‘वाराणसी की जंग जीतेंगे कांग्रेस के अजय राय’

गांधी ने कहा वे आपको गारंटी के साथ बता रहे हैं कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होंगे। वाराणसी में अजय राय और मोदी दोनों के बीच मुकाबला कड़ा है। इस कड़े मुकाबले में कांग्रेस के अजय राय जीत सकते हैं। वाराणसी की इस रैली में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

‘मोदी को भगवान ने अडानी अंबानी के लिए भेजा’

अखिलेश यादव के साथ उत्तर प्रदेश के बांसगांव में रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की “भगवान द्वारा भेजे गए” टिप्पणी पर भी उनका मजाक बनाया। राहुल ने कहा भगवान ने मोदी को अडानी की मदद करने के लिए भेजा है। गरीबों की मदद के लिए नहीं भेजा। राहुल गांधी ने कहा भारतीय गुट की सरकार आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा समाप्त कर देगी। साथ ही यह भी कहा कि जबकि इंडिया गठबंधन “दिल, जान और खून” के साथ संविधान की रक्षा करेगा। लेकिन अब भाजपा वाले कहते हैं वे अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ा देंगे। राहुल गांधी ने कहा कोई भी ताकत देश में अंबेडकर और नेहरू के संविधान को तोड़ने की हिम्मत नहीं कर सकती।

Exit mobile version