पाकिस्तान को प्रधानमंत्री मोदी ने दी चेतावनी कहा.. हमने अपने एक्शन को स्थगित किया है…ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है

India retaliated against Pakistan 4 Pakistani airbases were destroyed in missile attack

पाकिस्तान को प्रधानमंत्री मोदी ने दी चेतावनी कहा.. हमने अपने एक्शन को स्थगित किया है…ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ ह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सिंधु नदी समझौता अभी निरस्त ही रहेगा। भविष्य में कोई कार्रवाई पाकिस्तान करता है तो उसे इससे भी करारा जवाब दिया जाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकता। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकता और पानी और खून भी एक साथ नहीं बहता। पाकिस्तानी फौज पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचाना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना होगा। उसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं. हर प्रकार के आतंक के खिलाफ भारत में सभी का एक जुट रहना हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिस्ट के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया का प्रमाण है।

टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकता

टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकतापा

पानी और खून भी एक साथ नहीं बहता

सेना को पीएम मोदी का सैल्यूट

‘सेना चटाई ने पाक को धूल

मेड इन इंडिया हथियारों ने किया खुद को साबित

हम आतंकी जड़ों पर कठोर कार्रवाई करेंगे

हम कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे

भारत ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया

न्यू एज वार फेयर में भी हमारी श्रेष्ठता सिद्ध हुई

युद्ध के मैदान में हमने पाकिस्तान को धूल चटाई

हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे विश्व समुदाय से यह कहेंगे कि भारत की घोषित नीति रही है अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर पीओके पर ही होगी। आज बुद्ध पूर्णिमा है भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर गुजरता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरह बड़े हर भारतीय शांति के साथ जी सके विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके. इसके लिए भारत का शक्ति शक्तिशाली और मजबूत होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का उपयोग भी भारत करेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि भी एक बार फिर भारत की सेवा और सशस्त्र बलों को सेल्यूट करते हैं। भारतवासी के हौसले हर भारतवासी का एकजुट होना संकल्प लेना वह उसे नमन करते हैं।

पाक ने सीमा पर हमला किया, भारत ने सीने पर किया वार

भारत अपने नागरिकों के किसी भी खतरे से बचने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाकर उनकी रक्षा करें। युद्ध के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल की चटाई है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम स्थापित किया है। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर हमले की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया। भारत के ड्रोन ने, भारत की मिसाइल ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायु सेना के एयरवेज को नुकसान पहुंचा। जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगाता रहा और बुरी तरह पीटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया तब तक हम आतंकवाद के इंफास्ट्रचर को बड़े पैमानों पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकवादियों को हमने खंडहर बना दिया।

दुनिया में बेनकाब हुआ पाकिस्तान 

आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना सेट किया है। पाकिस्तान में सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया। हमारे सैनिक ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच देखा है। जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तान सेना के बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद रहे। भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर कठोर कार्रवाई करेंगे। कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णयक होगा।

आतंकवादियों ने बेटियों का सुहाग उजाला हमने आतंकवादियों को उजाड़ दिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आतंकवादियों ने हमारे देश की बेटियों का सुहाग उजाडा था और इसीलिए आतंकी हेडक्वार्टर को हमेशा हमेशा के लिए हमने उजाड़ दिया। 88 घंटे में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध कल्पना से परे कार्रवाई की है और जब पाकिस्तान सेना ने हमले की जरूरत की तो उनके सैन्य ठिकानों को हमारी सेना के जांबाजों ने करारा जबाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं।

Exit mobile version