पीएम मोदी का मिशन बस्तर,कांग्रेस ने किया नगरनार इस्पात संयत्र,निजीकरण का विरोध

Prime Minister Narendra Modi Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 3 अक्टूबर को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के दौरा पर हैं। वे आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जगदलपुर से 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तो वहीं तेलंगाना के निजामाबाद से 8 हजार करोड़ रुपए के विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का ये दो दिन में दोनों राज्यों में दूसरा दौरा है। खासतौर पर छत्तीसगढ़ को लेकर पीएम मोदी विशेष नजर बनाए हुए हैं। पीएमओ की ओर से एक बयान में कहा कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से राज्य में 26 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

पीएम के दौरे पर सियासत तेज

पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम यहां बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे नगर नार इस्पात संयंत्र का शुभारंभ करने के साथ ही जगदलपुर में एक बड़ी चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार को बस्तर बंद का आवाह्न किया है। यानी बस्तर बंद के दौरान ही होगा पीएम मोदी का आगमन। पीएम नरेन्द्र मोदी प्रवास के दौरान वे बस्तर में एनएमडीसी द्वारा लगाए गए नगरनार इस्पात संयंत्र का शुभारंभ करेंगे। यह बस्तर के लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह है लेकिन उत्पादन शुरू होने से पहले ही नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के केन्द्र सरकार के फैसले से पीएम मोदी को बस्तर प्रवास के दौरान विरोध का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी जब बस्तर प्रवास पर रहेंगे तो राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और सर्व आदिवासी समाज बस्तर बंद के साथ अपना विरोध जतायेगा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरनार संयंत्र को निजी हाथों में देने का विरोध किया है।

लालबाग में करेंगे चुनावी जनसभा

वहीं पीएम मोदी बस्तर में नगरनार इस्पात संयंत्र का उद्घाटन करने के साथ ही जगदलपुर के लालबाग मैदान में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे लेकिन इस दौरान बस्तर बंद रहेगा। कांग्रेस पार्टी के विरोध पर राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि आदिवासी समाज को सामने करके कांग्रेस पीठ पीछे राजनीति कर रही है। इससे कांग्रेस की घटिया सोच उजागर हो रही है। जिस तरह से परिवर्तन यात्रा और पीएम के अन्य सभाओं को सफलता मिली है। उससे कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है और पीएम के बस्तर के कार्यक्रम का विरोध कर रही है।

इन 12 सीटों पर बीजेपी की खास नजर

बस्तर में विधानसभा की 12 सीटें हैं जो अभी कांग्रेस के खाते में है। पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग से बीजेपी का खाता भी नही खूल पाया था। ऐसे में बीजेपी बस्तर की 12 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का मंसूबा रखती है। . जबकि कांग्रेस के सामने अपनी सभी सीटों को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में पीएम मोदी की बस्तर में चुनावी सभा के बड़े सियासी मायने है और माना यह भी जा रहा है कि मोदी बस्तर को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते है। जिससे कांग्रेस की चुनौती और ज्यादा बढ़ेगी।

Exit mobile version