प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई जिले में 15 नवंबर को जनसभा करने आ रहे हैं। उनके आगमन पर अमर बलिदानी तिलका मांझी की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट किया जाएगा। बांका के कारीगर करीम ने अपने हाथों से इस खास उपहार को दो दिनों में तैयार किया है। बता दें जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत यहां स्थापित बांका एंब्रायडरी फैशन की ओर से तैयार किया गया है। वहीं बिहार की जनता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित है।
- बिहार के बांका पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- पीएम को मिलेगा बांका से विशेष उपहार
- मुस्लिम कारीगर करीम ने किया है जिसे तैयार
- जमुई जिले में 15 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे जनसभा
- अमर बलिदानी तिलका मांझी समाज करेगा पीएम का सम्मान
- पीएम को प्रदान की जाएगा विशेष प्रतीक चिह्न
- बांका के कारीगर करीम ने अपने हाथों से तैयार किया खास उपहार
- जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत स्थापित बांका एंब्रायडरी फैशन
- बिहार की जनता भी प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित
दरअसल प्रधानमंत्री को कार्यक्रम के दौरान तिलका मांझी का प्रतीक चिह्न भेंट किया जाने वाला है। जमुई जिले में शुक्रवार 15 नवंबर को प्रधानमंत्री को अमर बलिदानी तिलका मांझी का प्रतीक चिह्न उपहार स्वरुप भेंट किया जाएगा। बांका के कारीगर करीम ने इस
प्रतीक चिन्ह् को तैयार किया है। बांका जिला अधिकारी अंशुल कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि इसका निर्माण जिला औद्योगिक नव नवप्रवर्तन योजना के तहत स्थापित की गई बांका एंब्रायडरी फैशन और धोरैया में काम करने वाले कारीगर ने किया है।
इसके लिए विशेष तौर पर हस्तकला यानी जरी वर्क से विशेष प्रतीक चिह्न का निर्मित किया गया है। जिला अधिकारी ने कहा कि बांका प्रशासन और जिला उद्योग विभाग के लिए यह एक बढ़े ही गौरव की बात है। राजधानी पटना में समाज कल्याण विभाग की ओर से उद्योग विभाग को इस तरह का उपहार बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव के मिलते ही जिला अधिकारी ने उद्योग विभाग को तत्काल सक्रिय कर इसका महज दो दिन में इसका निर्माण कराया है।
बता दें कोविड के समय डीएम के नेतृत्व में जिले में कई उद्योगों की स्थापना की गई थी। इसमें जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन की ओर से ही कंपनी एंब्रायडरी फैशन का काम कर रही है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)