यूपी उपचुनाव की जंग….2027 की तैयारी…बिना शर्त बीजेपी के समर्थन में निषाद पार्टी, कौन है सत्ताईस का खेवनहार

यूपी उपचुनाव की जंग….2027 की तैयारी…बिना शर्त बीजेपी के समर्थन में निषाद पार्टी, कौन है सत्ताईस का खेवनहार

उत्तरप्रदेश में विधानसभा की 9 सीट पर हो रहे उप चुनाव के बीच होर्डिंग्स पर सियासत बढ़ती जा रही है। बात करें संजय निषाद के बयान और उनके कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग्स की तो इस होर्डिंग्स में उन्हें सत्ताईस का खेवनहार कहा गया है।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। इसके बावजूद निषाद पार्टी की ओर से सभी 9 सीटों पर बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने इसके पीछे निषाद समाज के आरक्षण को वजह बताया है। वहीं सपा ने भी निषाद को घेरते हुए जमकर बयानबाजी की।

सत्ताधीश VS खेवनहार !
सत्ताईश की लड़ाई!
सत्ताधीश VS खेवनहार तक आई!
उपचुनाव का दंगल…!
किसका मंगल…किसका अमंगल!
9 सीटों पर संग्राम…!
मचा चुनावी कोहराम!

Jharkhand के मुख्यमंत्री हेमत सौरेन का बड़ा ऐलान

यूपी की योगी सरकार के मंत्री डॉ.संजय निषाद और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एनडीए में सीट नहीं बल्कि जीत चाहिए। निषाद समाज को हक चाहिए। बसपा-सपा ने आरक्षण के मुद्दे को लटकाए रखा। हम देश और समाज के हित में सीटों की दावेदारी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हम मिलकर लड़ेंगे और विपक्ष को चुनाव में परास्त करेंगे। गठबंधन आज भी है। कल भी रहेगा। दुख देने वाली सरकारें हटाईं हैं। न्याय देने के लिए बीजेपी तैयार।

एनडीए में सीट नहीं, जीत चाहिए!
हम मिलकर लड़ेंगे, विपक्ष को पराजित करेंगे!
सपा नेता दारा सिंह यादव का बयान
‘चंदा लेने वाले से टिकट नहीं ले पाए’

उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों के बीच 2027 के चुनाव को लेकर पोस्टर वार तेज हो गया है। पिछले दिनों सपा के प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय के बाहर सत्ताईस का सत्ताधीश लिखे पोस्टर नजर आए थे। वहीं अब सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए में शामिल निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता संजय निषाद को सत्ताईस का खेवनहार बता दिया है।

यह पोस्टर लखनऊ में यूपी बीजेपी मुख्यालय के बाहर चस्पा किए गए हैं। जिनमें डॉक्टर संजय निषाद को ‘सत्ताईस का खेवनहार’ बताया गया है। सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि यह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगाई गई है। होर्डिंग में ऊपर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीरें भी साथ में लगाई गई हैं। इसी होर्डिंग पर दूसरी तरफ यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की भी तस्वीरें लगी हैंं। पोस्टर पर सपा नेता दारा सिंह यादव ने संजय निषाद पर निशान साधाते हुए कहा है कि ”समाज से चंदा लेने वाले भाजपा से टिकट नहीं ले पाए’।

प्रकाश कुमार पांडेय

 

Exit mobile version