यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार आज बुधवार 22 जनवरी को महाकुंभ में विशेष कैबिनेट बैठक करने वाली है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक के दौरान राज्य के विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और परियोजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी भी लगाएंगे।
- महाकुंभ में योगी कैबिनेट की महा बैठक आज
- सीएम और मंत्री आस्था की डुबकी भी लगाएंगे
- अरैल के त्रिवेणी संकुल में होगी कैबिनेट बैठक
- मंत्रिमंडल के सदस्य करेंगे मोटरबोट की सवारी
- अरैल वीआईपी घाट से संगम जाएंगे सीएम और मंत्री
- कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग
- यूपी एयरोस्पेस,रक्षा इकाई और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024
- अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग दो
- 1:05 बजे त्रिवेणी संकुल में करेंगे कैबिनेट बैठक
- बैठक के बाद मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगाएंगे डुबकी
कैबिनेट बैठक में 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। यूपी सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए कई सुविधाएं और रियायतें भी बढ़ाई जा सकती है। जिससे निवेश में वृद्धि हो। इस दौरान 40 लाख स्टूडेंट को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
महाकुंभ मेला परिसर में कैबिनेट बैठक को लेकर सभी हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। चिकित्सकों की छुट्टी का रद्द कर दिया गया है। साथ ही चिकित्सकों को 48 घंटे मेला क्षेत्र में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें बुधवार 22 जनवरी को महाकुंभ का 10वां दिन है। अब तक महाकुंभ में 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
DGP प्रशांत कुमार ने लिया सुरक्षा का जायजा
यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने संतुष्टी जताते हुए कहा कैबिनेट बैठक और CM सहित मंत्रियों के संगम स्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा महाकुंभ में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने 45 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा की सभी तैयारियां की है। उम्मीद है इस बार करीब 50 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान आएंगे। वहीं क्राउड मैनेज के सवाल पर डीजीपी ने कहा- मुख्य स्नान के दिन भीड़ रहेगी। इसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक स्लो होता है। इसे और बेहतर बनाने के लिए लगाकार काम किया जा रहा है।