जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में किया पूनम महाजन ने दावा— पिता प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे थी गहरी साजिश, गृहमंत्री से करेंगी फिर से जांच की मांग
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने अपने पिता के हत्या की फिर से जांच कराये जाने की मांग की है। जानमाने पत्रकार दीपक चौरसिया को दिए एक इंटरव्यू में पूनम महाजन ने यह कहा है कि इस संबंध में वे जल्दी ही होम मिनिस्टर से जांच की मांग करेंगीं। इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा है कि वे हमेशा से यही महसूस करती आयी हैं। इस मांग के पीछे कोई राजनीति नहीं है।
जाने-माने पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में बोलीं पूनम महाजन
- ‘एक बड़ी साजिश थी प्रमोद महाजन की हत्या’
- ‘पूनम महाजन ने किया चौंकाने वाला दावा’
- ‘जांच के लिए गृहमंत्री को लिखेंगी पत्र’
पूनम महाजन का कहना है कि वे अपने पिता प्रमोद महाजन की हत्या की जांच कराने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री को लेटर लिखेंगी। बता दें पूनज महाजन महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी नेता मानी जाती हैं। वे सांसद भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता और बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की हत्या को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला दावा किया है। पूनम का कहना है कि उनके पिता प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे एक बड़ी गहरी साजिश रची गई थी। यह साजिश कभी न कभी सामने आएगी।
जानेजाने पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में पूनम महाजन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता प्रमोद महाजन की मौत के पीछे किसी साजिश की बू आ रही है। जिस फायरिंग के चलते उनके पिता की मौत हुई, उसके पीछे कोई गलत मकसद हो सकता है। 2006 में जब यह घटना हुई थी तो वे उस हालत में नहीं थीं कि किसी प्रकार का कोई संदेह जता पातीं। लेकिन उन्हें हमेशा से ही पिता की मौत को लेकर मन में कई शंकाएं रहती थीं। अब जब उनकी पार्टी बीजेपी केंद्र के साथ महाराष्ट्र में भी सत्ता में है तो उन्होंने कहा वे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अपने पिता प्रमोद महाजन की हत्या की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की फिर से गहन जांच की मांग करेंगी।
22 अप्रैल को की गई थी प्रमोद महाजन की हत्या
प्रमोद महाजन की हत्या 22 अप्रैल 2006 को की गई गई थी। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब सुबह करीब साढ़े सात बजे प्रमोद महाजन वर्ली मुंबई के पूर्णा गोदावरी अपार्टमेंट वाले अपने घर के ड्रॉइंग रूम में बैठे थे। उस समय वे टीवी देख रहे थे। चाय पीने के साथ प्रमोद महाजन अखबार भी पढ़ रहे थे। इसी बीच दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई देती है। उनकी पत्नी रेखा महाजन दरवाजा खोलती हैं। दरवाजे पर सामने प्रमोद महाजन के छोटे भाई प्रवीण महाजन खड़े थे। प्रवीण महाजन ने घर में घुसने के साथ ही प्रमोद महाजन को गोली मार दी थी। प्रवीण ने चार राउंड फायर किया, जिससे प्रमोद महाजन की सांस थम गईं। इसके बाद प्रवीण ने पास के पुलिस स्टेशन में अपने आप को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में प्रवीण महाजन को 30 अक्तूबर 2007 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
पूनम महाजन ने पिता की मौत के बाद थामा बीजेपी का दामन
पूनम महाजन 2006 में अपने पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बाद बीजेपी में शामिल हुईं थीं। साल 2009 में उन्होंने पहली बार घाटकोपर वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद 2014 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया दत्त को चुनाव में हरा कर जीत हासिल की थी। पूनम महाजन एक ट्रेंड पायलट भी हैं। उन्होंने अमेरिका के टेक्सास से इसकी ट्रेनिंग भी ली है। इतना ही नहीं उनके पास करीब 300 घंटे फ्लाइंग का अनुभव है। उन्होंने 2012 में ब्राइटन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट से बीटेक की डिग्री हासिल की थी।