बिहार में बहुमत मिलने पर संभावित सीएम के बारे में सचिन पायलट ने क्या कहा?
बिहार में करीब 6-7 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां का राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार की जनता का भरोसा जीतने के लिए कई बड़े नेता बिहार में डेरा डाले हुए हैं. कभी पीएम मोदी का दौरा होता है तो कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का. बिहार के इस चुनावी माहौल में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पिछले कई दिनों से बिहार में डेरा डाले हुए हैं. पिछले 27 दिनों से कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ कर रहे हैं, जिसका समापन गुरुवार को पटना में हुआ. यह यात्रा पिछले महीने 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से शुरू हुई थी, यात्रा का उद्देश्य बिहार में बेरोजगारी, पलायन और युवाओं की उपेक्षा के खिलाफ जनजागरण फैलाना था.
‘बिहार के युवाओं के साथ धोखा हुआ है’
पटना में यात्रा के समापन के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र और बिहार दोनों सरकारों पर निशाना साधा। सचिन पायलट ने कहा, ‘बिहार के युवाओं के साथ बार-बार धोखा हुआ है, जो वादे किए गए थे, वे आज भी अधूरे हैं।’ तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि अगर बहुमत मिलता है तो आगे का फैसला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।
‘रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी’
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान राज्य भर के युवाओं और आम लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों को एक मांग पत्र में संकलित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा। कन्हैया ने दोहराया कि बिहार से हो रहे पलायन को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है।