लखनऊ में फिर पोस्टर वार शुरू…BJP कार्यालय के सामने लगा अखिलेश का पोस्टर…अखिलेश यादव को लेकर लिखी ये बड़ी बात…! पोस्टर से मचा घमासान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय के सामने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया है। अखिलेश के इस पोस्टर में उन पर दोहरे रवैये का आरोप बीजेपी की ओर से लगाया गया है।

यह लिखा था पोस्टर में … शर्म करो अखिलेश यादव

खूंखार अपराधी गैंगस्टर मुख्तार की मौत पर दिखा रहे ‘संवेदनाएं’
‘आतंकी हमले का शिकार हिन्दू शुभम द्विवेदी के घर जाने में क्यों खत्म हो गईं भावनाएं
फर्क है साफ शायद !! आतंकियों से रिश्ता है खास
हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है?
पूछता है हिन्दू समाज ?

दरअसल बीजेपी मुख्यालय के सामने लगाया गया यह पोस्टर पार्टी युवा मोर्चा महामंत्री अमित त्रिपाठी की ओर से लगाया गया है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को लेकर लिखा गया है कि शर्म करो। गौरतलब हो कि एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया गया थाा तो उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर जाने पर कहा था कि उनका शुभम के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। वहीं बीजेपी को टारगेट करते हुए अखिलेश ने बयान दिया था कि हम कहीं जाते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं।

बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में 26 हिन्दू पर्यटक मारे गए थे। इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों में यूपी के कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। शुभम अपनी पत्नी ऐशन्या के साथ पहलगाम घूमने के लिए गए थे। जहां वे इस्लामी आतंकियों का शिकार हो गए। आतंकियों ने नाम पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मारी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ 24 अप्रैल को कानपुर में उनके गांव पहुंचे थे। जहां शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की थी। दिवंगत शुभम को श्रद्धासुमन अर्पित किये थे। इस बीच शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने को लेकर जब समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो अखिलेश ने शुभम के यहां जाने से इनकार कर दिया था। साथ ही जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि यूपी के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के साथ कई नेता कानपुर गए हैं आप विपक्ष के नेता हैं तो क्या आप भी जाएंगे? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि उस परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों से कह रखा है उसे कार्यक्रम में जाएं। वहीं अब कभी उत्तर प्रदेश के सीएम रहे अखिलेश यादव के इस बयान पर अब लोग तंज कसते नजर आ रहे हैं। वहीं अखिलेश इसके बाद अब विरोध पार्टी खासकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version