यूसीसी पर पीयूष गोयल ने  कही बड़ी बात,सुनकर दंग रह गए तमाम राजनैतिक दल! आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने पांच बार यूसीसी लाने की बात कही

यूसीसी को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। देश को इसकी जरूरत है या नहीं इस पर भी मीडिया में चर्चा होने लगी है। कोई इसे राजनैतिक फायदे के लिए बता रहा है तो कोई इसे देश की जरूरत। इसी बीच कई राजनैतिक दल यूसीसी का विरोध कर रहे हैं तो कुछ ने समर्थन किया है। ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि लोकसभा में यह बिल आसानी से पास हो जाएगा लेकिन राज्यसभा में इसके पास होने पर संशय है। ऐसे ही तमाम दावे और आपत्तियों के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने तमाम तर्क कुतर्क को नकारते हुए दावा किया है कि यह बिल हर हाल में पास होगा और कानून बनेगा। चॅूकि देश का शीर्षस्थ न्यायालय अपने अलग अलग फैंसलों में करीब पांच बार यूसीसी कानून लाने की बात कह चुका है।

पीयूष गोयल ने विपक्ष पर साधा निशाना

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया है कि राजस्थान में लोगों को सीएम अशोक गहलोत सरकार की नीतियां पसंद नहीं आ रहीं हैं। वहां की जनता ने राजस्थान सरकार को बदलने का फैसला लिया है। एकजुट विपक्ष से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गोयल ने आगे यह भी कहा कि एमके स्टॉलिन तमिलनाडु और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर एक भी वोट को प्रभावित नहीं कर सकते। ये सिर्फ भ्रष्टाचारियों को एक गठबंधन मात्र है।

वे तो पागल हो गए,समर्थन मिलेगा:गोयल

इसी बीच गोयल विपक्षी दल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने यूसीसी के सवाल पर यहां तक कह दिया कि कांग्रेस और उसके नेता तो पागल हो गए। समय की मांग है कि देश में सभी लोगों को एकजुट करके और इसमें शामिल करके एक कानून बनाया जाए। सुप्रीम कोर्ट भी अपने अलग अलग फैसलों में समान नागरिक संहिता के मुद्दे को लाने की बात कह चुका है।गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि कपिल सिब्बल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विकास कार्यों को भूल गए हैं। हमारे पास राज्यसभा में पूर्ण बहुमत है और मुझे लगता है कि अन्य दलों के कई नेता हैं जो चाहते हैं कि देश एकजुट हो जाए।मुझे लगता है कि यूसीसी पर कई पार्टियां भाजपा का समर्थन करेंगी। और ये सभी भाजपा का समर्थन करेंगी।

Exit mobile version