सदस्यता पर सियासत…सिंघार का ‘वार’ वीडी शर्मा का पलटवार…!

सदस्यता पर सियासत...सिंघार का 'वार' वीडी शर्मा का पलटवार...!

मध्य प्रदेश में BJP का सदस्यता अभियान का पहला चरण कल पूरा हो गया। मध्य प्रदेश ने देश भर में टॉप फाइव में स्थान बनाया है। पार्टी ने इसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया था। जिसे पूरा किया है…लेकिन कांग्रेस को इस पर विश्वास नहीं है…नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कहते हैं ये आंकड़े झूठ है…फर्जी है….जिस पर वीडी शर्मा ने सिंघार पर पलटवार किया है…जिससे सियासत गरमा गई है….

सिंघार पर ‘वार’ वीडी का पलटवार
बीजेपी के सदस्य्ता अभियान पर सवाल
उमंग सिंघार ने बताए आंकड़े फर्जी
कांग्रेस बीजेपी में सियासी बवाल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का ‘वार’ बयान
वीडी शर्मा ने किया पलटवार
सदस्यता सि​यासत और पक्ष का वार—पलटवार
बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर बोले
सदस्यता अभियान पर खड़े किए सवालिया निशान
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने X पर किया पोस्ट
‘जैसा फर्जी बीजेपी का सदस्यता अभियान’…
…वैसा ही फर्जी बयान भी है’
‘मीडिया में आने वाली खबरों को झूठा बता रहे’

इस अभियान के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से यह पूरा आयोजन विवादों में आ गया। वहीं बीजेपी के सदस्यता अभियान को कांग्रेस ने फर्जी करार दिया हैं।
बीजेपी के एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने के दावे पर एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। सिंघार ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो जारी कर कहा कि जैसा फर्जी #BJP का सदस्यता अभियान, वैसा ही फर्जी पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी मीडिया में आने वाली खबरों को झूठा बता रहे है। आए दिन मीडिया में खबरें आ रही है कि जबरन जनता को धमका कर, सरकारी तंत्र का प्रयोग करके भाजपा अपना फर्जी सदस्यता अभियान चला रही है।

उमंग सिंघार पर वीडी शर्मा का पलटवार
उमंग सिंघार जी…कान खोलकर सुन लें
‘लोकसभा चुनाव में इतिहास बना’
‘एमपी की 29 में से 29 सीटें बीजेपी ने जीतीं’
‘आपको किस पर विश्वास है’
‘आपको चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है’
‘हाईकोर्ट पर विश्वास नहीं है’
‘जनता को आपके झूठ पर विश्वास नहीं है’
‘जनता का ​हम पर विश्वास है’
‘इसलिए उमंग सिंघार जी कुछ करिये…!’

इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है… शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश की जनता हम पर विश्वास करती है…तभी तो बीजेपी को उन्नचास प्रतिशत वोट मिले…उमंग सिंघार जी…कान खोलकर सुन लें…लोकसभा चुनाव में इतिहास बना…एमपी की 29 में से 29 सीटें बीजेपी ने जीती हैं…आपको किस पर विश्वास है…आपको चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है…हाईकोर्ट पर विश्वास नहीं है…तो क्या हमें केवल आपके केवल झूठ पर विश्वास है…जनता को आपके झूठ पर विश्वास नहीं है..जनता का ​हम पर विश्वास है…इसलिए उमंग सिंघार जी कुछ करिये…

Exit mobile version