Politics of Rajasthan:81 विधायकों के इस्तीफे का मामला,विधानसभा सचिव पेश करेंगे कोर्ट में जवाब

Politics of Rajasthan case of resignation of 81 MLA

राजस्थान में 81 विधायकों के इस्तीफों के मसले पर आज अहम खुलासा हो सकता है। इस्तीफों के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर आज विधानसभा सचिव को हलफनामा दायर कर इस्तीफों से सम्बंधित फाइल पेश करना है। इस मामले में विधानसभा की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी हाईकोर्ट पहुंचेंगे।
बता दें ऐसे में विधानसभा सचिव के कोर्ट के मांगे सवालों के जवाब से इस्तीफों से जुड़े प्रकरण में कई खुलासे होने की उम्मीद है। इनमें किन विधायकों ने इस्तीफे दिए उनके नाम, जिन विधायकों ने फोटो कॉपी सौंपी उनके नाम और वो 6 विधायक जिन्होंने सबके इस्तीफे स्पीकर को दिए उनके नाम सामने आ सकते हैं।

पिछली सुनवाई पर मांगा थ समय

विधानसभा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सचिव आज इस मामले में अपना जवाब दे सकते हैं। इस्तीफों के प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर बोलते हुए विधानसभा सचिव से कई मसलों पर जवाब मांगा था। इनमें खास तौर से इस्तीफों को निर्णय के लिए स्पीकर कब तक रख सकते हैं। इसपर जवाब मांगा था। इसके अलावा इस्तीफों पर स्पीकर की टिप्पणियां और दस्तावेज भी कोर्ट ने मांगे। वहीं विधायकों ने कब इस्तीफे दिए और स्पीकर ने क्या कार्रवाई की इस पर भी जवाब मांगा था।

जवाब पेश होने के साथ आगे बढ़ सकता है मामला

विधानसभा सचिव की ओर से इस मामले में जवाब पेश होने के बाद यह मामला आगे बढ़ सकता है। जवाब के बाद कोर्ट मामले में सुनवाई की अगली तारीख दे सकता है। वहीं मामले में याचिका लगाने वाला पक्ष भी विधानसभा सचिव के जवाब के बाद तैयारी के लिए अगली तारीख मांग सकता है। सोमवार को कोर्ट की सुनवाई के चलते उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विधानसभा की कार्रवाई से दूर रहेंगे। वे कोर्ट में मसले पर बहस करेंगे।

सचिव दे सकते हैं संविधान और नियमों का हवाला

बताया जाता है कि राजस्थान विधानसभा सचिव इस पूरे मामले से जुड़ी फाइल और दस्तावेज पेश करने के स्पीकर की ओर से लिये गये निर्णयों को लेकर संविधान और विधानसभा की प्रक्रियाओं के नियम के हवाले से दलील दे सकते हैं। विधानसभा की प्रक्रियाओं के नियम 173 और खासतौर से संविधान के अनुच्छेद 190 का हवाला देने की भी संभावना है। राजस्थान में इस पूरे मामले में पिछले साल 25 सितम्बर को 81 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए थे। पहले ये संख्या 90 से ज्यादा बताई जा रही थी। मगर कोर्ट को दिए जवाब में विधानसभा सचिव ने बताया कि इस्तीफे देने वाले विधायकों की संख्या 81 थी। साथ ही ये सभी इस्तीफे 6 विधायकों ने स्पीकर को सौंपे थे। इनमें से 6 विधायकों के इस्तीफे फोटोकॉपी थे। कांग्रेस में आंतरिक सहमति बनने के बाद इसी महीने में सभी विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए थे।

Exit mobile version