महाराष्ट्र में सियासत…जानें धनंजय मुंडे ने क्यों दिया मंत्री पद से इस्तीफा…क्या है दूसरी महिला से संबंधों का राज!

Politics in Maharashtra know why Dhananjay Munde resigned from the post of minister

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी NCP नेता धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि धनंजय मुंडे NCP अजित पवार गुट के नेता हैं। वे पार्ली विधानसभा सीट से चुनकर आते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस्तीफे के पीछे की वजह सरपंच की हत्या बताई जा रही है।

एक सरपंच की हत्या के मामले में उनके करीबी को गिरफ्तार किये जाने के बाद उसका इस्तीफा लिया गया है। पार्टी सूत्रों की माने तो मुंडे पर इस्ताफा देने का भारी दवाब था। जिसके चलते आज मंगलवार 4 मार्च को उन्होंने सीएम देवेन्द्र फडणवीस को अपने पद से इस्ताफा सौंप दिया है।

एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे का नाम बीड में एक सरपंच की हत्या के मामले में आने के बाद से ही इस्तीफ़े की मांग की जा रही थी। सोमवार रात को भी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एनसीपी नेताओं के साथ अहम बैठक की थी। इसके लिए सीएम खुद अजित पवार के निवास पर गए थे। ऐसे मेंमाना जा रहा है कि बैठक में सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफ़ा मांगा था। वहीं विपक्ष भी महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में मंत्री रहे धनंजय मुंडे पर सरपंच के मर्डर के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही इस्तीफे की मांग कर रहा था।

क्या अवैध संबंधों चलते मांगा मुंडे से इस्तीफा… !

मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले धनंजय मुंडे पर एक महिला से अवैध संबंधों की बातें भी महाराष्ट्र की सियासत में की जा रही है। इतना ही नहीं धनंजय मंडे और करुणा मुंडे के बीच रिश्ते की बात भी कोर्ट तक जा पहुंची है। कोर्ट ने धनंजय मुंडे को यह आदेश दिया है कि वे करुणा मुंडे को गुजारा भत्ता की राशि दें। बताया जाता है कि करुणा मुंडे की ओर से दावा किया था कि वे धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हैं। ऐसे में कोर्ट ने धनंजय मुंडे को उन्हें गुजारा भत्ता देने के आदेश दिये थे।

मुंडे ने दायर की है सेशन कोर्ट में याचिका

हालांकि धनंजय मुंडे ने कोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। जिसके तहत मंडे ने कहा कि करुणा मुंडे से उनकी कभी शादी ही नहीं हुई, तो गुजारा भत्ता कैसा। धनंजय मुंडे की ओर से यह भी दावा किया था कि एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान उनका परिचय करुणा से हुआ था। उनकी लगातार बातचीत से एक व्यक्तिगत संबंध बन गया। जिसे दोनों ने आपसी सहमति से आगे बढ़ाने का फैसला किया था। इस रिश्ते से उनके दो बच्चे भी हुए हैं। धनंजय मुंडे ने उन दोनों बच्चों के केवल आधिकारिक दस्तावेज में उपयोग करने के लिए अपने नाम और उपनाम का उपयोग करने की अनुमति भी दी थी।

करुणा जानती थी धनंजय पहले से शादीशुदा हैं

मुंडे की ओर से सेशन कोर्ट में दायर याचिका में यह कहा गया है कि करुणा को धनंजय की मौजूदा शादी के बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से उनके साथ संबंध बनाने का फैसला किया। दायर याचिका में यह भी कहा गया है कि लेकिन धनंजय मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर अपनी पत्नी राजश्री मुंडे के साथ रहने के बाद से ही करुणा का व्यवहार बदल गया था।

Exit mobile version