महाकुंभ भगदड़ पर सियासत जारी…लोकसभा में विपक्ष का हंगामा भारी…सपा का आरोप लाशें गंगा में बहा दी गईं, किसा वॉकआउट
संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन आज सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इसके अतिरिक्त वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति जेपीसी की रिपोर्ट के साथ उससे जुड़े साक्ष्य पेश करेगी। वहीं महाकुंभ भगदड़ को लेकर इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।
- लोकसभा में गरमाया महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा
- लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने की नारेबाजी
- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी
- सांसदों ने पीएम के खिलाफ भी नारेबाजी की है
राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए। जिनकी लाशें गंगा में बहाई दी गई। यादव ने कहा महाकुंभ में भगदड़ के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही सदन से वॉकआउट कर दिया। समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रयागराज प्रशासन की बदइंतजामी के कारण यह घटना हुई है।
उनका कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया उससे लगता है भगदड़ में हजारों लोग मारे गए हैं। कई ऐसे परिवारों हैं जिनको उनके अपनों का शव नहीं मिल रहे है। अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा सपा की ओर से उन्होंने यहां नोटिस दिए हैं, लेकिन नोटिस खारिज कर दिया गया है।
सांसदों से स्पीकर ने की अपील
हंगामा के दौरान सांसदों से स्पीकर ने अपील की है कि यह विष्य इस समय न उठाएं। आगे इसके लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा प्रश्नकाल खत्म हो चुका है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आप किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे को अपने वक्तव्य में उठा सकते हैं।
प्रकाश कुमार पांडेय