दिल्ली में प्रदूषण पर चढ़ा सियासी पारा…बीजेपी का तंज…2015 से अब तक केजरीवाल ने नहीं लगाई यमुना में डुबकी…
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण और कम हो रही हवा की गुणवत्ता सियासत भी गरमा गई है।
इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा। भंडारी ने कहा साल 2015 से दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर जा पहुंचा है। उन्होंने कहा केजरीवाल ने अपने बंगले पर 40 प्यूरिफायर लगवाएं, लेकिन झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का क्या होगा?
यमुना नदी का पानी हुआ प्रदूषित
सतह पर जहरीली झाग की परत
दिल्ली प्रदूषण पर BJP का पर हमला
केजरीवाल कब लगाएंगे यमुना में डुबकी
2015 से अब तक नहीं लगाई डुबकी
दरअसल ठंड के आते ही उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर साफ दिखने लगा है। प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। यहां करीब 3 करोड़ से अधिक लोग इस प्रदूषण को झेल रहे हैं, उससे प्रभावित हैं। ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी की ओर से दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा इस प्रदूषण के चलते पिछले पांच दिनों से उनका गला खराब हैं। वे दवाईयां ले रहे हैं, जिससे वे इस जानलेवा प्रदूषण में जिंदा रह सकें।
उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा का स्वास्थ्य खराब होने के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं। भाजपा प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाने की बात करते रहे हैं, लेकिन 2015 से अब तक उन्होंने यमुना में डुबकी नहीं लगाई। वे केजरीवाल को खुला चैलेंज देते हैं कि 24 घंटे में यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएं।
शीश महल नहीं झुग्गी में रहकर दिखाएं
बीजेपी ने कहा कि अगर केजरीवाल को लगता है कि उन्होंने दिल्ली की आवोहवा को बदली दी है, उसे सही किया है, तो वे बगैर मास्क के दिल्ली में घूमकर दिखाइए। अगर केजरीवाल को लगता है कि उन्होंने वाकई में प्रदूषण कम करने को लेकर कोई काम किया है, तो अपना शीश महल छोड़कर दिल्ली की किसी झुग्गी झोपड़ियों में एक हफ्ते रहकर दिखाइए।
( प्रकाश कुमार पांडेय)