बृजभूषण के घर पहुंची पुलिस टीम के हाथ क्या लगा?

पुलिस ने जुटाए कई सबूत

यौन शोषण के आरोपी और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार को बृजभूषण शरण सिंह के कई ठिकानों पर पुलिस ने दस्तक दी। उनके नौकर,ड्रायवर और अन्य लोगों को मिलाकर करीब एक दर्जन लोगों से पूछतांछ की। इस जांच पड़ताल और पूछतांछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान, सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उन्हे खाप पंचायत सहित कई संगठनों का समर्थन भी मिला हुआ है।

पुलिस ने जुटाए कई सबूत

खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर पहुंच कर उनके नौकर और वाहन चालकों से पूछतांछ की। उनसे पूछा गया कि कहां के रहने वाले हैं और कितने समय से सांसद के यहां नौकरी कर रहे है। वे कब से सांसद बृजभूषण सिंह को जानते हैं उनके व्यावहार नौकरों के प्रति कैसा रहता है। इस तरह की तमाम पूछतांछ के साथ ही अन्य कर्मचारियों के पहचान पत्र और कई सबूतों को दिल्ली पुलिस ने एकत्रित किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस इस मामले में अब तक करीब 137 लोगों से पूछतांछ कर चुकी है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दिलाया था भरोसा

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पहलवानों से मुलाकात हुई थी और उस मुलाकात के दौरान शाहन ने पहलवानों को भरोसा दिलाया था कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।यही वजह थी कि बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक अपनी सरकारी नौकरी पर लौट गईं। हालांकि, इन पहलवानों ने साफ कहा है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को निराधार और गलत बताया है। इससे पहले पहलवानों ने बताया था कि मुलाकात के बाद कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है। पहलवानों का कहना था कि यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद भी हमारा विरोध प्रदर्शन वापस होगा।

Exit mobile version