मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में BJP की जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा अब कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि आज की जीत की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।
- भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
- पीएम ने मंच से झुककर किया कार्यकर्ताओं का अभिवादन
- भाजपा मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम ने कहा विधानसभा के इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं। वे लगातार कह रहे थे कि उनके लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं जातियां हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार ही सबसे बड़ी जातियां हैं।पीएम ने कहा इन चार जातियों को सशक्त करने से देश सशक्त होने वाला है। उनके मन में आज यही भाव है। वे अपनी माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने, गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हैं।
पीएम ने कहा चुनाव परिणाम पर हर फर्स्ट टाइम वोटर कह रहा है कि उनका पहला वोट उनकी जीत का कारण बना है। वहीं भविष्य का सपना देखने वाला ये युवा अपनी जीत देख रहे हैं। चुनाव परिणाम ने एक और बात यह स्पष्ट की है कि देश की युवा पीढ़ी केवल विकास ही चाहती है। जहां की सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है। वे सरकार वहां सत्ता से बाहर हुई हैं। चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या तेलंगाना हो।