आचार संहिता के बीच चित्रकूट के गैर चुनावी दौरे पर पीएम मोदी, रघुवीर मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

PM Narendra Modi Madhya Pradesh Lord Ram Tapobhumi Chitrakoot

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इससे ठीक 20 दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी आज 27 अक्टूबर को चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट आएंगे। वे ढाई घंटे यहां गुजारेंगे। इस दौरान पीएम मोदी रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद संस्कृत महाविद्यालय जाएंगे। वहीं बाद में जानकी कुंड नेत्र अस्पताल के जनरल वार्ड की नई विंग का उद्घाटन करेंगे।

पीएम रघुबीर मंदिर में पूजा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश चित्रकूट सतना जिले पहुंचेंगे और श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम रघुबीर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। वे श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा भी करेंगे।साथ ही स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करनेे के बाद जानकीकुंड चिकित्सालय के नए विंग का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बता दें श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना 1968 में रणछोड़दासजी महाराज ने की थी। अरविंद भाई मफतलाल, रणछोड़दासजी महाराज से प्रेरित थे और उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। उनके काफिले वाले वाहनों ने हेलीपैड से लेकर जानकीकुंड अस्पताल के विभिन्न प्रकल्प के साथ रघुवीर मंदिर और तुलसी पीठ तक का जायजा लिया। इस दौरान आरोग्यधाम और पुराने बस स्टैंड से सड़क को बंद कर दिया गया। बता दें चित्रकूट में चुनाव आचार संहिता के चलते पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से गैर राजनैतिक बताया जा रहा है। दौरे के एक दिन पहले पीएमओ कार्यालय की टीम और एसपीजी के नेतृत्व में तीसरी बार सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट मार्च किया था। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे से भी आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश की गई थी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया था पीएम ने शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बुंदेलखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले यूपी के हिस्से वाले चित्रकूट भरतकूप से पीएम ने फरवरी 2019 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। इस बार पीएम के दौरे को लेकर चित्रकूट ही नहीं आसपास लगे यूपी क्षेत्र में भी कौतूहल है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव आचार संहिता के चलते कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ चिन्हित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।। सतना डीएम अनुराग वर्मा की माने तो सुरक्षा को लेकर पूरी जिम्मेदारी एसपीजी ने ले रखी है।

Exit mobile version