नवकार महामंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने किया जाप…जैन धर्म को लेकर कही ये बड़ी बात..देश को दिलाए ये 9 संकल्प…!

PM Narendra Modi joined Navkar Mahamantra before Mahavir Jayanti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र का जाप करने के साथ ही देशवासियों को 9 संकल्प दिलाएं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने नवकार महामंत्र को एक मार्ग बताया और कहा यह एक ऐसा मार्ग है, जो इंसान को अंदर से शुद्ध करता है। यह मार्ग ऐसा है जो इंसान को सौहार्द की राह दिखाता है। पीएम मोदी ने कहा नवकार महामंत्र सही मायने में मानव, ध्यान और साधना के साथ आत्मशुद्धि का मंत्र है।

महावीर जयंती से पहले पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस में शामिल हुए। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में “नवकार महामंत्र” का जाप भी किया। बता दें महावीर जयंती के मौके पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाता है। नवकार महामंत्र में 108 देशों के लोग शामिल हुए। पीएम मोदी नवकार महामंत्र कार्यक्रम में श्रद्धा के प्रतीक के रूप में नंगे पैर पहुंचे। साथ ही पीएम मोदी डायस पर नहीं बल्कि सभी लोगों के साथ बैठे दिखाई दिए। पीएम मोदी ने इस मौके पर अपनी बात कही। पीएम ने कहा वे नवकार महामंत्र की आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने अंदर महसूस कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिलाए देश को ये 9 संकल्प

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पावन अवसर पर कहा कि आज जब इतनी बड़ी संख्या में विश्व भर में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया जा रहा है तो वे चाहते हैं कि आज हम सभी मिलकर जो जहां भी बैठा हो वहीं 9 संकल्प लेकर जाएं। इन संकल्पों से हमें नई ऊर्जा मिलेगी ये उनकी गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कुछ वर्षों पहले वे बंगलुरू के ऐसे ही एक सामुहिक मंत्रोच्चार में शामिल हुए थे। आज एक बार फिर उन्हें वही अनुभूति हुई है और उतनी ही गहराई से हुई है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा नवकार महामंत्र केवल मंत्र नहीं यह हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। हमारे जीवन का मूल स्वर है इसका महत्व केवल आध्यात्मिक नहीं है। यह स्वयं से लेकर समाज तक सभी को मार्ग दिखाता है। यह जन से जग तक की अहम यात्रा है। प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version