पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा: जानें डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे तो क्या कहेंगे पीएम मोदी…क्या गैगस्टर्स की सूची सौपेंगे…

PM Narendra Modi is on a two-day visit to America

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनी अमेरिका की यात्रा पर हैं। अपनी अमेरिकी यात्रा को लेकर पीएम ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लिखा था कहा कि वे अपने ‘मित्र’ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने लिखा था कि उनकी अमेरिकी यात्रा ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान द्विपक्षीय सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक बेहतर अवसर होगी। ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान अमेरिका में रहकर भारत में अपना गिरोह चला रहे गैंगस्टर्स को लेकर चर्चा करेंगे।

बता दें केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अमेरिका से अपना गिरोह चला रहे गैंगस्टर्स के खिलाफ अब कार्रवाई का मन बना लिया है। ऐसे में इन गैंगस्टर्स की शामत आने वाली है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अमेरिका में रह रहे ऐसे 12 गैंगस्टर्स की सूची तैयार की है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर्स की इस सूची को पीएम मोदी अमेरिका दौरे के दौरान वाशिंगटन के अफसरों को सौंप सकते हैं। इस सूची में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे कुख्याल गैंगस्टर्स के नाम भी शामिल हैं। बता दें अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

सूत्र बताते हैं कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों पर ही इन 12 गैंगस्टर्स की सूची तैयार की गई है। उनके खिलाफ क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्स को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां किस तरह इन्हें वापस भारत ला सकती हैं। इसे लेकर भी इस सूची में एक जरूरी नोट शामिल किया गया है।
बताया जाता है कि भारत अमेरिकी की धरती से संचालित हो रही भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले गैंगस्टरों का मुद्दा पीएम की अमेरिकी यात्रा के दौरान उठा सकता है। चर्चा है कि इस मामले में संबंधित अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक सूची साझा की गई है। इस सूची में उन गैंगस्टर्स के नाम और उनका पूरा विवरण के साथ अधिक अपडेट और डोजियर के साथ फिर से साझा किया जाएगा। यह गैंगस्टर अमेरिका में रहकर संगठित अपराध सिंडिकेट चला रहे हैं।

सूची में जो नाम शामिल हैं उनमें गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, दरमनजोत सिंह काहलों, जिसे दरमन कहलों के नाम से भी पहचाना जाता है। इसके साथ ही अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह और नवरूप सिंह शामिल हैं। इस सूची में दूसरे नाम स्वर्ण सिंह उर्फ ​​फौजी, साहिल कैलाश रिटोली, योगेश, जिन्हें बॉबी बेरी के नाम से भी पुकारा जाता है। वहीं आशु, जिनकी पहचान भानु प्रताप संभली और अमन संभली के रूप में की गई है, के नाम भी शामिल हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version