एमपी में चुनाव से पहले नेताओं के बिगड़े बोल, अरुण के बयान पर बवाल, बीजेपी क्यों हुई नाराज

Arun Yadav

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता को लेकर एक अभद्र टिप्पणी कर दी। अरुण के इस विवादित बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी ने अरुण यादव की टिप्पणी पर ऐतराज जताया है।

बीजेपी नेताओं ने जताया आक्रोश

बीजेपी इसे लेकर आक्रामक हो गई है। एक के बाद एक बड़े-छोटे अरुण यादव के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करने वालों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शामिल है। सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा प्रधानमंत्री के स्वर्गीय पिता पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही कांग्रेसी कल्चर, इनकी मोहब्बत की दुकान है।

मोदी देश का स्वाभिमान-शिवराज

पीएम मोदी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे जारी हैं। इसे लेकर अरुण यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते समय पीएम मोदी के दिवंगत पिता पर विवादित टिप्पणी की थी और कहा था कि ‘मध्य प्रदेश में कोई भी आ जाएं। इतना ही नहीं अरुण यादव ने कहा चाहे मोदी जी आएं और उनके ऊपर का कोई भी नेता आए जाए चाहे वो आ जाएं। चाहे मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो मध्यप्रदेश आ जाएं। कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है। अरुण यादव ने कहा नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जोकि स्पष्ट हमें नजर आ रही है।

मोदी के पिता को लेकर क्या कह गए कांग्रेस के अरुण यादव

 

Exit mobile version