पीएम मोदी का जापान दौरा, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जापान पहुंचे. यहां पीएम मोदी क्वाड नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान जापान की राजधानी टोक्यों पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. क्वाड सुरक्षा संवाद में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नेता शामिल होंगे. टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों हाथों में पोस्टर लिए खेड़े थे. जिसमें लिखा था जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं.
हिंदी कहां से सींखी
पीएम मोदी टोक्यों में बच्चों से भी मिले. एक जापानी बच्चे ने पीएम मोदी से हिंदी में भी बात की. जिस पर पीएम मोदी ने बच्चे से पूछा हिंदी कहा से सीखी. पारंपरिक वेशभूषा में आए बच्चों ने कहा कि, पीएम मोदी ने हमें आर्शीवाद और ऑटोग्राफ दिया है.
पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23 और 24 मई के दौरे के लिए जापान पहुंचे हैं. पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, प्रधानमंत्री मोदी जापान में लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे 23 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
आॉस्ट्रेलिया के नए पीएम भी होंगे शामिल
पीएम मोदी अपने जापान के दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जिसमें बहु आयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा होगी. अपने दौरे पर पहले पीएम मोदी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी. मोदी ने कहा था, हम क्षेत्रीय घटनाक्रम और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद जारी रखेंगे. जापान रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहली बार क्वाड शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे.