कई मायनों में अलग है प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में मंदिरों का कायाकल्प

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल कई ऐतिहासिक वजहों से याद रखा जाएगा।।। राम मंदिर निर्माण से लेकर अनुच्छेद 370 को हटाने  तक, कई ऐतिहासिक फैसले उनके कार्यकाल में हुए। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को हिंदू मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए याद किया जाएगा। भारत के मंदिरों को विदेश आक्रमणकारियों ने भारत के मंदिरों को बहुत नुकसान किया । मोदी सरकार के आने के बाद इन मंदिरों को कायाकल्प किया जा रहा है। इन मंदिरों को लेकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में अब तक आधा दर्जन मंदिरों का कायाकल्प किया जा चुका है।

कई मंदिरो का हुआ कायकल्प

उज्जैन का बाबा महाकाल से लेकर सोमनाथ के मंदिर तक का कायाकल्प प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल मे हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मे कारीडोर बनाया तो वहीं महाकालेश्वर में भी महाकाल कारीडोर बनकर तैयार हुआ। काशी विश्वानाथ के दर्शन अब सीधे गंगा घाट से ही हो सकते हैं तो वहीं बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लाखों श्रृद्दालु आराम से जा सकते हैं।

गुजरात के पावागढ़ कालिका मंदिर, सोमनाथ मंदिर में भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कायकल्प किया गया। सोमनाथ मंदिर में समुद्र दर्शन के लिए रास्ता बनाया तो वहीं पावागढ़ काली मंदिर मे सालों बाद पताका लहराया और 125 करोड़ से पूरे मंदिर का कायाकल्प किया।  अयोध्या के राम मंदिर की नींव भी अगस्त 2020 में रखी गई।  मंदिर एक जनवरी 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा।

Exit mobile version