कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में रविवार को कोलार के बाद चन्नपट्टना और बेलूर में चुनावी रैली करेंगे। शुरुआत कोलार से हुई है। यहां रविवार को पीएम की पहली जनसभा आयोजित की गई। इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे रामनगर जिले के चन्नापटना में रैली करेंगे तो करीब पौने चार बजे हासन के बेलूर में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे। रैलियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को मैसूर में रोड शो भी करेंगे। जिसमें वे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार करेंगे।
- कर्नाटक चुनाव में पीएम ने झोंकी पूरी ताकत
- चन्नपट्टना और बेलूर में पीएम की सभाएं
- प्रचार खत्म होने से पहले 6 दिन में 22 रैलियां
- 6 और 7 मई को तीसरे दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
- 10 मई को होना है मतदान
पीएम करेंगे कर्नाटक में 22 रैलियां
बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले 6 दिनों में करीब 22 रैलियां करने वाले हैं। पीएम मोदी का चुनाव से पहले कर्नाटक में दो-दो दिन के तीन दौरा होगा। उनका पहला दौरा 29-30 अप्रैल तो इसके बाद वे 2 और 3 मई को भी कर्नाटक दौरे पर पीएम रहेंगे। इसके बाद वे 6 और 7 मई को कर्नाटक में तीसरे दौरे पर रहेंगे। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कर्नाटक में प्रचार कर रहे हैं। इससे पहले 29 अप्रैल को उन्होंने कर्नाटक में तीन जनसभाएं और एक रोड शो किया था। इस दौरान बीदर में जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय कांग्रेस ने गुड गवर्नेंस में इतनी मेहनत की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।
खड़गे ने बताया था मोदी को जहरीला,मोदी ने दिया जवाब
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों कलबुर्गी की चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री को जहरीले सांप की तरह बताया था। इसके बाद पीएम मोदी ने बीदर की सभा में कांग्रेस पर निशाना साधा उनका इशारा खड़गे पर ही था। बता दें खड़गे ने कहा था आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। लेकिन अगर उसे चखेंगे तो आपकी मौत हो जाएगी। हालांकि जब विवाद बढ़ा तो खड़गे ने माफी भी मांग ली थी,लेकिन इस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।
डबल इंजन की सरकार जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक राज्य को मिल रहा था लेकिन जबसे बीजेपी की सरकार बनी तब से हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक राज्य को मिल रहा है।।
पीएम का साल में 8 बार कर्नाटक दौरा
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार से पहले कर्नाटक का 8 बार दौरा कर चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने 9 अप्रैल को यहां का दौरा किया था। उससे पहले वह 25 मार्च को बीजेपी की राज्यव्यापी ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन कार्यक्रम कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे थे। यहां पीएम ने एक रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया था।