प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद आज यानी 14 फरवरी एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब में रैली करेंगे. पीएम मोदी पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर आदमपुर से जालंधर पीएपी तक पुलिस की तैनाती कर दी गई है. पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ के अलावा डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायर की भी तैनाती की गई है.
इसके पहले 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में बीजेपी की रैली में नहीं शामिल हो सके थे. खराब मौसम को इसकी वजह बताया जा रहा था. साथ ही किसानों ने उनका काफिला भी रोक दिया था. जिसको लेकर पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला भी जमकर चला था. इस पर जमकर सियासी बयानबाजी और विवाद देखने को मिला था. इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एक कमेटी में गठित की है.
पीएम मोदी का पहला फिजिकल दौरा
पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा है. जालंधर में पीएम मोदी फिजिकल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले पीएम मोदी ने एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया था. इसके बाद पीएम मोदी पठानकोट में पहली 16 फरवरी और अबोहर में 17 फरवरी को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
किसान का विरोध अब भी जारी
इधर, संयुक्त किसान मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का प्रदेशभर में विरोध करेगा. इसका ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किया गया है. किसान संयुक्त मोर्चा ने पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि, एमएसपी पर वादाखिलाफी, लखीमपुर हिंसा मामला, समेत अन्य मुद्दों को पर वे पीएम मोदी का विरोध करेंगे.
20 फरवरी को वोटिंग
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. बीजेपी इस बार 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि बीजेपी की सहयोगी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीट पर चुनाव लड़ रही है. पंजाब लोक कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी है. जो कांग्रेस से हाल ही में अलग हो गए हैं. सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) भी बीजेपी के साथ गठबंधन कर 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि पंजाब के साथ ही बाकी चार राज्यों में भी 10 मार्च को नतीजे आएंगे.