पीएम नरेन्द्र मोदी,संघ प्रमुख भागवत और भैयाजी जोशी की मुलाकात के मायने…! बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव से पहले पीएम मोदी जाएंगे संघ मुख्यालय…!
प्रधानमंत्री मोदी रविवार 30 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी नागपुर स्थित RSS कार्यालय और दीक्षाभूमि के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जहां वे हिंदू नववर्ष और गुड़ी पाड़वा के पावन अवसर पर कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत और संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य सुरेश भैयाजी जोशी से भी मुलाकात करेंगे।
- पीएम मोदी का रविवार 30 मार्च को महाराष्ट्र दौरा
- गुड़ी पाड़वा पर नागपुर में रहेंगे पीएम मोदी
- RSS कार्यालय और दीक्षाभूमि के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- पीएम मोदी की संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत से होगी मुलाकात
- संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य सुरेश भैयाजी जोशी से भी होगी मुलाकात
- पीएम का नागपुर दौरा और बीजेपी के नए अध्यक्ष का चयन
पीएम मोदी ने अपने नागपुर दौरे के लिए 30 मार्च की तारीख को चुना है। 30 मार्च को गुड़ी पाड़वा है, इसी दिन हिंदू नववर्ष भी शुरू हो रहा है। मराठी समाज भी गुड़ी पड़वा का पर्व इस दिन मनाता है। पिछले कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी ने संघ की खुलकर तारीफ की है। मराठी साहित्य सम्मेलन के मंच पर जहां पीएम ने अपने जीवन में संघ के प्रभाव को बताया था तो वहीं पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी नपॉडकास्ट में भी संघ के 100 साल की उपलब्धियों की चर्चा की थी।
ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद अब सभी की नजरें पीएम नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत की मुलाकात पर टिक गईं हैं। गुड़ी पाड़वा पर रविवार 30 मार्च को नागपुर में दोनों मंच साझा करेंगे। बता दें प्रधानमंत्री मोदी यहां नागपुर स्थित माधव सदाशिव गोलवलकर के नाम पर नेत्र अस्पताल का शिलान्यास भी करने वाले हैं।
भैयाजी जोशी करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरा है कि नागपुर स्थित रेशिमबाग हेडगेवार स्मृति मंदिर में कोई कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न जाए। उनके स्वागत के लिए कभी भी अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं। सिर्फ स्थानीय स्तर के ही पदाधिकारी ही आने वाले स्वागत के लिए मौजूद रहते हैं। लेकिन यह पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री मोदी हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचेंगे तो संघ के पूर्व सरकार्यवाह और वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य भैयाजी जोशी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें भैयाजी जोशी हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष भी हैं। लिहाजा वे पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत भी करेंगे। इससे पहले अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री रहते हेडगेवार स्मृति मंदिर गए थे, तब भी कोई शीर्ष पदाधिकारी मौजूद नहीं रहा था। माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान और अनुसंधान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी में कहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही आरएसएस प्रमुख डॉ.मोहन भागवत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पर हो सकती है चर्चा
दरअसल बीजेपी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। इसलिए पीएम नरेन्द्र मोदी और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच नागपुर में होने वाली इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 2026 तक होगा। बता दें वर्तमान में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। लेकिन उनका कार्यकाल लगातार बढ़ाया जाता रहा है। जेपी नड्डा मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रुप में भी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यही वजह है कि बीजेपी कई महीनों से नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी है।..प्रकाश कुमार पांडेय