पीएम मोदी इस दिन आएंगे कानपुर….कई प्रमुख बिजली और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

pm-modi-to-inaugurate-several-key-power-and-infrastructure-projects-in-kanpur

पीएम मोदी इस दिन आएंगे कानपुर….कई प्रमुख बिजली और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन,

पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आने वाले हैं। पीएम कानपुर में मेट्रो के पांच नए अंडरग्राऊंड स्टेशन से मेट्रो के संचालन का शुभारंभ करने वाले हैं। वहीं कानपुर शहर के पनकी स्थित पनकी पॉवर प्लांट और घाटमपुर स्थित नेयवेली पॉवर प्लांट योजना का भी पीएम शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

पीएमओ से इसकी मंजूरी मिलने के बाद कानपुर डीएम ने पीएम के कानपुर आने की पुष्टि की है। ऐसे में डीएम ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित निराला नगर मैदान में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार समेत के साथ दूसरे अधिकारियों के संग निरीक्षण किया।
डीएम ने कहा कानपुर जिला प्रशासन पीएम के कार्यक्रम को लेकर बहुत जल्द अपनी सभी तैयारियां को लेकर अंतिम रुप देगा। पीएम के रूट को लेकर भी बैठकें की जाएंगी। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि शहर के सीएसए वि​श्व विद्यालय स्थित मैदान में हैलीपेड तैयार कराया जाए।

बीजेपी संगठन ने भी की तैयारी

वहीं प्रधानमंत्री मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कानपुर के नवीन मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं ने बैठक की। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के साथ बैठक में तीनों जिलों के जिला अध्यक्ष, सांसद और विधायक भी शामिल हुए। बीजेपी नेताओं ने बताया प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी कानपुर आ रहे हैं। उनकी जनसभा में अधिक से
अधिक भीड़ ले जाने को लेकर मंथन किया गया। नेताओं की ओर से बताया गया कि प्रशासन के साथ मिलकर सारी तैयारियों को अंजाम दिया जाएगा। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर आ रहे हैं। उसी दिन सारी पीएम के दौरे की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Exit mobile version