कहते हैं कि राजनीति में स्थाई कुछ भी नहीं होता। भले मित्रता हो या विरोध, दोनो लंबे समय तक नहीं चल सकते हैं। इसकी बानगी एक बार फिर दिखाई दे सकती है। मामला महाराष्ट्र की राजनीति का है। जहां चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच तनातनी चली और अजित ने चाचा का साथ छोड़ दिया। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ले ली। इससे चाचा शरद पवार भड़क गए और दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी गई। अब एक बार फिर पीएम मोदी सहित चाचा भतीेजे एक मंच पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं।
बगावत के बाद महाराष्ट्र में बदली तस्वीर
एनसीपी में अजित पवार ने बगावत कर दी। जिसके कारण वहां की राजनैतिक तस्वीर बदल गई। शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी जंग छिड़ गई। कुल मिलाकर एनसीपी में भारी टूट फूट हो गई। इसके अलावा शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुनवाई करे लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी सहमति दे दी है। इस तरह की तमाम उठापटक के बीच महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिंदे गुट के विधायकों में तनातनी की खबरें भी आने लगीं। महाराष्ट्र की महाराजनीति चल ही रही थी कि एक और धमाकेदार खबर सामने आई कि पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,शरद पवार और अजित पवार एक अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में एक मंच पर नजर आ सकते हैं। चॅूकि जिस तरह से सियासी घटनाक्रम महाराष्ट्र में घट रहे है उनको देखते हुए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
शरद पवार के निशाने पर थे पीएम मोदी
आपको याद दिला दें कि शरद पवार ने कहा था कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने राकांपा और उन सभी लोगों को बरी कर दिया है जिनके खिलाफ उन्होंने आरोप लगाए थे। मुझे खुशी है कि उन्होंने राकांपा के कुछ सहयोगियों को कैबिनेट में स्थान दे दिया है। मतलब भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाए गए आरोप तथ्यात्मक नहीं थे। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
पीएम मोदी होंगे सम्मानित
पुणे के तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पीएम को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक ने बताया कि तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर पीएम को सम्मानित करेगा। पीएम मोदी को उनके सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस दौरान पीएम को एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से देकर सम्मानित किया जाएगा।
शरद पवार होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में शरद पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजकों ने यह भी बताया है कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अतिरिक्त अन्य आमंत्रितों लोगों में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शामिल हैं।