लखनऊ- इन दिनों यूपी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. पिछले कई दिनों से शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही है. चुनाव के बाद अखिलेश और चाचा शिवपाल के बीच तल्ख रिश्ते भी धीरे- धीरे उजागर होने लगे हैं. ऐसे में एक बार फिर सपा सुप्रीमो ने चाचा शिवपाल यादव के बहाने बीजेपी की भी चुटकी ले ली है. दरअसल, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैनपुरी के सपा कार्यालय में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
मैनपुरी के इस श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए. उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धाजंलि दी. अपने नेता मुलायम सिंह यादव को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश नजर आया. वहीं अखिलेश यादव भी मैनपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आये थे. इसी दौरान अखिलेश ने भारी भीड़ के बीच अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद ले लिया. इसके बाद दोनों ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
ऐसे कसा पीएम मोदी पर तंज
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज भी कस दिया है. दरअसल, मीडिया ने अखिलेश यादव से शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछा था. अखिलेश यादव से शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन वे बधाई देता हूं कि बीजेपी परिवारवाद को खत्म कर रही है. हालांकि जब अखिलेश यादव से आजम खान से जुड़ा सवाल किया गया तो वो इसपर कुछ बोलने से बचते नजर आये. वहीं अब अखिलेश के इस बयान को बीजेपी और पीएम मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है. वो इसलिए क्योंकि पीएम मोदी आए दिन विपक्ष पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहते हैं. ऐसे में साफ है कि अखिलेश ने शिवपाल के बहाने सीधे पीएम मोदी की चुटकी ले ली है.
पार्टी में उठ रहे बगावती सुर
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इसमें संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि, वो समाजवादी पार्टी के काम से संतुष्ट नहीं हैं. सपा मुसलमानों को कोई काम नहीं कर रही है. उनके अलावा सपा के दिग्गज नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने भी सीधे अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था, अखिलेश यादव को हमारे कपड़ो से बदबू आता है और वे आजम खान के बारे में बोलना पसंद नहीं करते हैं. मुस्लिम सपा नेताओं के इसी तरह के बगावती सुर को देखते हुए मुलायम सिंह और अखिलश यादव एक साथ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने मैनपुरी पहुंचे थे. वहीं अब अखिलेश मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.