महाकुंभ 2025: पीएम मोदी देंगे आज प्रयागराज को करोड़ों की सौगात…महाकुंभ 2025 को लेकर की जा रही तैयारियां का लेंगे जायजा

PM Modi Prayagraj Maha Kumbh Mela in Sangam city Prayagraj January 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी यहां गंगा पूजन करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ-2025 का आगाज करेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने प्रयागराज दौरे को लेकर पोस्ट की है। जिसमें पीएम मोदी ने लिखा है कि आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही वहां पहुंचने वाले संत महात्मा और श्रद्धालुओं को हर प्रकार सुविधा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का जायजा वे लेंगे। पीएम ने लिखा इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य उन्हें मिलेगा।

बता दें संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। यह हिंदू धर्म का महापर्व है। जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल पर प्रयागराज में होता है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ आयोजित होने वाला है। जिसे लेकर यूपी की योगी सरकार की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी इन्हीं तैयारियों का जायजा भी आज लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से करीब 5 हजार 500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर यहां संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे। पीएम गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जहां ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष की पूजा करेंगे। तो वहीं फिर हनुमान मंदिर तथा सरस्वती कूप का दौरा भी करेंगे।

दो बजे पीएम करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट की शुरुआत भी करने वाले हैं। बता दें एआई पर आधारित यह चैटबॉट महाकुंभ मेला के बारे में श्रद्धालुओं को लगातार मार्गदर्शन करेगा। साथ ही कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी भी इसके जरिए प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित कई अहम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी आरंभ करेंगे। जिससे शहर की बुनियादी सुविधाओं में और अधिक सुधार होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब दो बजे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version