कांग्रेस के बाद बीजेपी करेगी चुनावी शंखनाद , पीएम मोदी आएंगे भोपाल , प्रदेश के इन दो जिलों को देंगे सौगात

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब पांच माह से कम का समय नहीं रह गया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. नेताओं के दौरों का दौर शुरू हो गया है. पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर आई थी , जहां उन्होंने कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. अब खबरे है कि पीएम मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और बीजेपी के देश भर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का संबोधित करेंगे.

 

वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 27 तारीख को भोपाल आ रहे है. वे भोपाल में जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे . पीएम अपने मध्यप्रदेश के दौरे में सबसे पहले  धार जाएंगे. यहां सिकल सेल एनीमिया को लेकर आयोजित कार्यक्रम में वे भाग लेंगे.इसके बाद पीएम धार से भोपाल आएंगे. भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी के देशभर के डिजिटल रैली के लिए चयनित ढाई हजार लोगों को संबोधित करेंगे. इस प्रोग्राम का सीधा प्रसारण देश के दस लाख बूथों पर होगा. शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 38 लाख कार्यकर्ता की प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में जुड़ने वाला है.

 

रोड शो का हो सकता है आयोजन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने आगे कहा कि हमने प्रधानमंत्री जी से रोड शो के आयोजन की अनुमति मांगी है. अगर पीएम रोड शो के लिए मान जाते हैं तो मप्र में प्रधानमंत्री जी का रोड शो का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपना पूरा फोकस मध्यप्रदेश पर शिफ्ट कर दिया है. पार्टी ने पांचवी बार सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए वोटर्स को रिझाने की कोशिश शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश का चुनाव भी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा.

 

नेताओं के लगातार दौरे जारी
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने जोरो शोरो से चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों के लगातार दौरे जारी है. पिछले दिनों रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में किसानों की सभा को संबोधित कर चुके है. अब पीएम मोदी मोदी 27 जून को धार और भोपाल के दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है पीएम के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट का दौरा करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 30 जून को खरगोन दौरे पर आने वाले है.

Exit mobile version